Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

थम नहीं रहा बवाल, 2000 पर बलवा का केस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मैनपुरी में शिक्षामित्र के पति ने की आत्महत्या,
स्वामी प्रसाद बोले- सुप्रीम कोर्ट जाने का नाटक कर रही सरकार
लखनऊ। शिक्षक पद पर किया गया समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा। हताशा के चलते आत्महत्या का प्रयास करने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। बेसिक शिक्षामंत्री के आश्वासन के बाद भी उनका गुस्सा कम नहीं हो रहा।

प्रदेशभर में बुधवार को शिक्षामित्रों के प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा। शिक्षामित्रों ने डीएम के माध्यम से मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ज्ञापन भेजा है। वहीं, फतेहपुर में आंदोलन के दौरान पुलिस से टकराव की घटना में दो हजार शिक्षामित्रों पर सात-क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट व बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लखनऊ में शिक्षा मित्रों ने धरना देकर ज्ञापन सौंपा। मैनपुरी में कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले में एक महिला शिक्षामित्र के निशक्त पति ने आत्महत्या कर ली। लोगों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद से वह सदमे में था। वहीं, अमरोहा में चार घंटे धूप में अर्धनग्न होकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया।
आगरा में शिक्षामित्र स्कूलों में तालाबंदी कर डायट परिसर में एकत्र हुए और यहां से फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल के आवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। मथुरा में शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट पर डेरा डाला। शिकोहाबाद में शिक्षामित्र भावना को हार्टअटैक पड़ने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। एटा में शिक्षामित्रों ने जीटी रोड आधा घंटे तक जाम कर दिया। बदायूं में शिक्षामित्रों ने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलकर ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जल्दबाजी में यह फैसला लिया। कोर्ट में भी सरकार की तरफ से ठीक से पैरवी नहीं हुई। अब, जब कोर्ट के आदेश के बाद शिक्षामित्र आंदोलित हुए तो सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का नाटक कर रही है।

बागपत में एक महिला शिक्षामित्र के पति ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। मुरादाबाद में शिक्षामित्रों ने अंबेडकर पार्क में प्रदर्शन किया। इस दौरान एक शिक्षामित्र ने आत्मदाह का प्रयास किया। रामपुर के मिलक में सदमे आए शिक्षामित्र के पति ने मंगलवार को जहर खा लिया था, जिसकी बुधवार को मौत हो गई।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts