Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के साथ , नहीं होने देगी अन्याय : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा मित्रों से करेंगे मुलाकात : स्कूलों में पूर्व की तरह काम करते रहेंगे शिक्षा मित्र ; रामगोविंद चौधरी, राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के साथ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा मित्रों से करेंगे मुलाकात
स्कूलों में पूर्व की तरह काम करते रहेंगे शिक्षा मित्र: रामगोविंद

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को यह साफ कर दिया है कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के साथ अन्याय नहीं होने देगी। वह पूरी तरह से उनके साथ है। मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी के माध्यम से शिक्षा मित्रों को यह संदेशा कहलाया। इसके साथ ही सोमवार को प्रात: 10 बजे शिक्षा मित्रों को अपने सरकारी आवास पर वार्ता के लिए बुलाया है। शिक्षा मित्रों का छह सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिलने जाएगा और बातचीत करेगा। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में भी यह कहा कि राज्य सरकार शिक्षा मित्रों के साथ है और नियमों के दायरे में रहकर उन्हें हर संभव राहत दिलाया जाएगा। इसके साथ ही अन्य राज्यों में अधिकारियों की टीम भेजकर यह पता लगाया जाएगा कि वहां शिक्षा मित्रों का समायोजन कैसे किया गया है।
बेसिक शिक्षा मंत्री ने बुधवार को शिक्षा मित्रों से फिर मुलाकात की और उन्हें ढंढस बंधाया की राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। शिक्षा मित्र स्कूलों में तालाबंदी की जिद छोड़ दें। स्कूलों में पूर्व की तरह से शिक्षण का माहौल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हाईकोर्ट के आदेश की प्रतीक्षा कर रही है। आदेश की प्रति मिलने के बाद इस पर विधिक राय ली जाएगी और आगे की कार्यवाही की जाएगी। शिक्षा मित्रों को यह भी आश्वासन दिया है कि इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषदीय (एनसीटीई) से भी बातचीत की जाएगी। एनसीटीई से अनुमति लेने के बाद ही शिक्षा मित्रों को दो वर्षीय बीटीसी का प्रशिक्षण देते हुए सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित किया गया है।
शिक्षा मित्रों के तीनों धड़े हक को लेकर एकजुट हो गए हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला, आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शाही और उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने संयुक्त रूप से कहा है कि शिक्षा मित्र अब स्कूलों में तालाबंदी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा है पर विरोध स्वरूप कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। शिक्षा मित्रों केवल अपना हक चाहते हैं।
मुख्यमंत्री सोमवार को शिक्षा मित्रों से करेंगे मुलाकात
स्कूलों में पूर्व की तरह काम करते रहेंगे शिक्षा मित्र: रामगोविंद
बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने शिक्षा मित्रों को आश्वासन दिया है कि फिलहाल शिक्षा मित्र अभी स्कूलों में पूर्व की तरह काम करते रहेंगे। हाईकोर्ट के आदेश की कापी अभी नहीं मिली है। हाईकोर्ट के आदेश की कापी मिलने के बाद इसका विधिक परीक्षण कराया जाएगा। शासन स्तर से इस संबंध में जब तक कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं हो जाता है शिक्षा मित्र पूर्व की तरह स्कूलों में बच्चों को पढ़ाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित नहीं होनी चाहिए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts