Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीटीसी 2014 नाराज अभ्यर्थियों ने की हंगामा व नारेबाजी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अव्यवस्था अभ्यर्थी पुरानी सूची से दाखिले की कर रहे थे मांग
जागरण संवाददाता, लखनऊ : बीटीसी 2014 की काउंसिलिंग में बुधवार को देर शाम तक अभ्यर्थी पुरानी मेरिट सूची से ही दाखिला लेने का दबाव बनाते रहे। मगर संशोधन के बाद जारी हुई नई मेरिट लिस्ट से ही दाखिले जारी रहे। ऐसे में नाराज अभ्यर्थियों ने यहां पर हंगामा व नारेबाजी भी की।

निशातगंज स्थित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दाखिले के लिए काफी भीड़ उमड़ी। फिलहाल डायट प्राचार्य ललिता प्रदीप द्वारा काउंसिलिंग के लिए की गई फूलप्रूफ व्यवस्था के कारण काउंसिलिंग पटरी से नहीं उतरी।

बुधवार को बीटीसी 2014 में दाखिले की काउंसिलिंग संशोधित मेरिट सूची से शुरू की गई। संशोधित मेरिट सूची में कटऑफ काफी ऊपर चला गया है जबकि जो पुरानी सूची थी उसमें कटऑफ नीचे था। डायट प्राचार्य ललिता प्रदीप के अनुसार पहले जो मेरिट सूची बनाई गई थी वह जिलें में उपलब्ध बीटीसी की करीब 1200 सीटों व जिले से हुए आवेदनों के अनुसार ही मेरिट बनाई गई थी, लेकिन जब पता चला कि राज्य स्तरीय मेरिट सूची बननी है तो इसे संशोधित किया गया। ललिता प्रदीप के अनुसार दोबारा तैयार की गई मेरिट सूची में जिले में उपलब्ध सीटें व राज्य स्तर पर आए आवेदनों के अनुसार इसे तैयार किया गया। इसके बाद कई श्रेणी में मेरिट ऊपर हो गई। नई संशोधित मेरिट सूची तैयार होने के बाद पुरानी मेरिट सूची जिसमें त्रुटि थी उसका अस्तित्व खुद ब खुद समाप्त हो गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार से काउंसिलिंग शुरू हुई थी और उन्हें जब पता चला कि मेरिट सूची ठीक नहीं है तब तक कई अभ्यर्थी काउंसिलिंग करवा चुके थे। ऐसे में हमने किसी भी तरह के हंगामे से बचने के लिए इन सभी अभ्यर्थियों के प्रपत्र जमा करवा लिए थे। क्योंकि नई संशोधित मेरिट सूची ही मान्य है ऐसे में नियमानुसार पुरानी सूची की काउंसिलिंग का कोई मतलब फिलहाल नहीं रह गया लेकिन फिर भी हम इन अभ्यर्थियों को मेरिट गिरने पर मौका देंगे। फिलहाल अभ्यर्थियों को किसी तरह समझा-बुझाकर वापस कर दिया गया। बीटीसी 2014 की प्रवेश काउंसिलिंग 17 सितंबर तक चलेगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts