बलिया। बेसिक शिक्षा के इतिहास में यह शायद पहला मौका था, जब बीएसए डॉ0राकेश सिंह की पहल पर बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पकवाइनार के प्रांगण में शिक्षकों के लिए स्थानांतरण मेला लगा। मेला में शिक्षकों का रेला उमड़ पड़ा। मनचाही पोस्टिंग के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हों, इस पर खुद बीएसए नजर रखे हुए थे।
सभा शिक्षा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे। मेला में 2371 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र दिया। शासन की मंशानुरूप 19 सितम्बर तक शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग देनी है, ताकि शिक्षा व्यवस्था में और निखार आ सकें। शासन का आदेश मिलने के बाद बीएसए डॉ0 राकेश सिंह ने अपनी नई सोच व तरकीब का परिचय देते हुए स्थानांतरण मेला लगाने की घोषणा किया था, जिसके अनुरूप बुधवार को डायट पर मेला भी लगा। मेला में शिक्षकों की उमडी भीड देख लोग ददरी मेला को याद कर रहे थे। इस दौरान रसडा के 175, सीयर के 183, बेरूआरबारी के 78, मनियर के 182,गडवार के 154, नगर क्षेत्र के 05, बैरिया के 145, मुरलीछपरा के 161, नगरा के 121,बांसडीह के 161, रेवती के 162, पंदह के 140, हनुमानगंज के 67, चिलकहर के 167,सोहावं के 142, बेलहरी के 116, दुबहर के 91, नवानगर के 129 शिक्षकों ने स्थानांतरण की अर्जी दिया। इस दौरान बीएसए डॉ0 राकेश सिंह सभी काउंटरों का जायजा लेते रहे। इस मौके पर नोडल अधिकारी एके झा, बीईओ यशवंत सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, सुनील पटेल, हेमंत मिश्र, नरेन्द्र सोनकर, लालमणि कन्नौजिया,अजय पाण्डेय के अलावा प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश पाण्डेय, रसडा के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह, अजय मिश्र, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सभा शिक्षा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये थे। मेला में 2371 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन पत्र दिया। शासन की मंशानुरूप 19 सितम्बर तक शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग देनी है, ताकि शिक्षा व्यवस्था में और निखार आ सकें। शासन का आदेश मिलने के बाद बीएसए डॉ0 राकेश सिंह ने अपनी नई सोच व तरकीब का परिचय देते हुए स्थानांतरण मेला लगाने की घोषणा किया था, जिसके अनुरूप बुधवार को डायट पर मेला भी लगा। मेला में शिक्षकों की उमडी भीड देख लोग ददरी मेला को याद कर रहे थे। इस दौरान रसडा के 175, सीयर के 183, बेरूआरबारी के 78, मनियर के 182,गडवार के 154, नगर क्षेत्र के 05, बैरिया के 145, मुरलीछपरा के 161, नगरा के 121,बांसडीह के 161, रेवती के 162, पंदह के 140, हनुमानगंज के 67, चिलकहर के 167,सोहावं के 142, बेलहरी के 116, दुबहर के 91, नवानगर के 129 शिक्षकों ने स्थानांतरण की अर्जी दिया। इस दौरान बीएसए डॉ0 राकेश सिंह सभी काउंटरों का जायजा लेते रहे। इस मौके पर नोडल अधिकारी एके झा, बीईओ यशवंत सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, सुनील पटेल, हेमंत मिश्र, नरेन्द्र सोनकर, लालमणि कन्नौजिया,अजय पाण्डेय के अलावा प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. राजेश पाण्डेय, रसडा के अध्यक्ष तेजप्रताप सिंह, अजय मिश्र, अनिल सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC