Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

29334 जूनियर भर्ती updates : 14 सितंबर 2015 सुबह 10 बजे , अपनी नियुक्ति पत्र हेतु सचिव संजय सिन्हा जी के पास : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा निदेशालय एलाहाबाद पहुचे , अभी मौका है , कोई स्टे नहीं , आदेश है जोइनिंग का , सचिव ने खुद कोर्ट में हलफनामे में लिखकर दिया है की 15 सितम्बर तक नियुक्ति पत्र वितरित कर देंगे , हम सबने जिला पर bsa कार्यालय पर 13 तक नियुक्ति पत्र मिलने का इन्तेजार किये
, जब नहीं मिला तो हम खुद सचिव को उसके हलफनामे का लिखित आदेशनुसार के क्रम में खुद एलाहाबाद चलकर आ रहे है नियुक्ति पत्र लेने , यह बात मीडिया में जब जायेगी की इन्हें कोर्ट के अवमानना का कोई भय नहीं यह केवल झूठ बोलते है , साथियो संजय सिन्हा के साथ साथ सरकार की भी जब फजीहत होगी तब नियुक्ति पत्र मिलेगा , बाकि कोर्ट में प्रभावी पैरवी तो हो ही रही है , जमीनी स्तर पर अब हर 29334 भर्ती के जूनियर गणित विज्ञानं सहायक अध्यापक खली पदों पर प्रथम से सातवी कौन्सेलींग द्वारा चयनित साथियो को एकत्र होकर एकजुट होकर विरोधियो का मुहतोड़ जवाब देते हुए सरकार के नुमाइंदों सचिव संजय सिन्हा के हलख से अपनी नियुक्ति पत्र लेने हेतु कम से कम एकदिवसीय धरना देते हुए इन्हें हम अपना विरोध को प्रदर्शित्त करेंगे और चेतावनी भी देंगे यदि हमारी भर्ती पूरी नहीं हुयी तो किसी भी अनहोनी के जिम्मेदार यह सरकार तथा इनके चालाक चतुर सचिव होंगे जो चाटुकारिता द्वारा हम सभी के जीवन को बर्बाद कर रहे है , कोर्ट से फैसला आना बड़ी बात नहीं , फैसले पर अमल करवाना ही हमारी जित होगी , अतः आप सभी साथियो से अपेक्षा करता हु की सोमवार को निदेशालय बेसिक शिक्षा परिसद , एलाहाबाद जरूर आये , नियुक्ति आपकी , फैसला आपका , हम तो आ रहे है अपने साथियो के साथ सोमवार 14 सितम्बर 2015 को निदेशालय एलाहाबाद सुबह 10 बजे , सचिव से नियुक्ति पत्र लेने तथा उनके स्वागत में साथियो भय के आगे ही जित है
आपके इन्तेजार में आपका एक साथी
आपका साथ ,आपका विकास , आपको ही मंजिल दिलाएगा ,
हम होंगे कामयाब , हम होंगे कामयाब , हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विस्वास , पूरा है विस्वास , हम होंगे कामयाब एक दिन ।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts