Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रों की भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओ से मुलाकात का विवरण : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र मामले एवम् अगली सुनवाई के सन्दर्भ में एकेडेमिक टीम गत दो दिनों से दिल्ली आकर क़ानूनी सलाह लेने एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेताओ से मुलाकात में व्यस्त रही जिसका विवरण बिंदुवार आपको देने का प्रयास किया जा रहा है:-
1. सर्वप्रथम कल दिनांक 24.09.2015 को पूर्व में मिले अपॉइंटमेंट के अनुसार औन
अपने अधिवक्ता निशित अग्रवाल सर से शिक्षा मित्र मामले पर कैविएट के संदर्भ में मुलाकात की। कल टीम को कैविएट की कॉपी प्राप्त हो जाएगी।
2. तदुपरांत श्री राकेश द्विवेदी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता की ए ओ आर प्रीतिका द्विवेदी मैम से मुलाकात की तथा पूरेे मामले से अवगत कराते हुए हाई कोर्ट के आदेश पर विस्तार से बिंदुवार चर्चा की गयी। हर्ष की बात यह है की मैडम ने पूर्व में ही आर्डर का गहन अध्ययन कर रखा था।
3. शिक्षा मित्रों से रिक्त हुए पदों को बी.एड टेट अभ्यर्थियो का नए विज्ञापन के आधार पर चयन एवं आगामी सुनवाई हेतु कुछ अतिमहत्त्वपूर्ण दस्तावेजो के साथ एकेडेमिक टीम को पुनः 16 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया है।
शिक्षा मित्रो के अवैध समायोजन के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के रुख को देखते हुए किये गए कार्यो का ब्यौरा
1. आज सुबह पूर्व में ली गयी अनुमति के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी के आवास पर उनसे मुलाक़ात करके अपनी बात से उनको अवगत करवाया गया जिस पर उनकी सहमति रही।
2. तदुपरांत हम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी से मिले। हमारे द्वारा दिए गए ज्ञापन पर अतिमहत्त्वपूर्ण लिखते हुए उन्होंने उसको पढ़ना शुरू किया और वो अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकले और अपने वाहन में भी उसको पढ़ते गए।
3. टीम अगले कार्यक्रम के अंतर्गत श्री शाहनवाज हुसैन एवं श्री संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी से मिली जिसमे उन्हें सच्चाई से अवगत कराया गया। श्री शाहनवाज हुसैन जी द्वारा विश्वास दिलाया गया की केंद्र सरकार कोई भी ऐसा काम किसी भी आंदोलन या पार्टी के दबाव में नही करेगी जिससे की युवा छात्रो का अहित हो।
एवं संबित पात्रा जी ने स्वयं कहा की वह प्रदेश सरकार के सक्षम नेताओ से इस मुद्दे पर बात करेंगे।
4. उत्तर प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री जगदंबिका पाल जी को प्रदेश सरकार द्वारा योग्य अभ्यर्थियों के किये जा रहे अधिकारो के हनन एवम मानसिक शोषण के बारे में विस्तार से बताया गया।
5. इसी क्रम में सर्वाधिक सफल एवं निर्णायक मुलाक़ात देश के रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्रिकर जी के साथ रही जिसमे मंत्री जी से लगभग 20 मिनट तक चर्चा हुयी । जिसमे उन्होंने खुद ही अपने शिक्षा मंत्रित्व काल का उल्लेख करते हुए टेट परीक्षा, बी.एड. की महत्ता एवं Carrier Graph की उपयुक्तता की बात की।
हमारे द्वारा दिए गए पत्र पर अपने निजी सचिव द्वारा "MHRD should not give any kind of relaxation to the Shiksha Mitra" लिखवाते हुए तत्काल उसे मानव संसाधन मंत्री के पास भेजने हेतु निर्देशित किया।
उपर्युक्त कार्य में अकादमिक टीम से मेरे साथ प्रभात मिश्रा जी, विवेक तिवारी जी, अशोक द्विवेदी जी, विजेंद्र कश्यप जी, रवि आनंद जी, एवं जंग बहादुर जी उपस्थित रहे।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts