Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फिटनेस प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली का मामला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

डीएम ने बैठाई रुपये वसूलने की जांच , विज्ञान, गणित के शिक्षकों से एक एसीएमओ द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र के नाम पर की गई अवैध वसूली पर जांच बैठा दी गई है
अमरोहा। विज्ञान, गणित के शिक्षकों से एक एसीएमओ द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र के नाम पर की गई अवैध वसूली पर जांच बैठा दी गई है। डीएम ने बीएसए को फोटो में नजर आने वाली शिक्षिकाओं को नियुक्ति न देने के भी आदेश दिए हैं। इन सबके बावजूद तीसरे दिन भी सीएमओ दफ्तर में खुलकर अवैध वसूली की गई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर से मंगलवार को विज्ञान, गणित के करीब 340 प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए थे। नियुक्ति पत्र मिलते ही प्रशिक्षु शिक्षकों ने सीएमओ दफ्तर की ओर दौड़ लगा दी थी। बैंक में 16 रुपये चालान फीस जमा कराए बगैर और आंखों आदि की चिकित्सीय जांच के बिना संबंधित एसीएमओ ने विभागीय बाबुओं के साथ मिलकर खुलेआम अवैध वसूली कर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिए। इस बात की जानकारी जब अमर उजाला को लगी तो इसका स्टिंग आपरेशन किया। रिश्वत लेते वक्त के फोटो और खबर प्रकाशित होते ही आला अधिकारियों में खलबली मच गई। डेढ़ दिन में करीब तीन लाख रुपये की कमाई करने वाले एसीएमओ, बाबुओं के होश उड़ गए। मामला संज्ञान में आते ही जिलाधिकारी वेद प्रकाश ने प्रकरण पर जांच बैठा दी। सीएमओ डॉ. एसके जैन को समीक्षा बैठक में फटकार लगाई और दो टूक कहा कि यदि इस तरह की शर्मनाक हरकत नहीं रुकी तो एफआईआर दर्ज कराने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वहीं बीएसए गिरवर सिंह को निर्देश दिए कि फोटो में जो शिक्षिका एसीएमओ के बाबू को रिश्वत दे रही है, उसकी जांच कराकर किसी भी स्थिति में उसे नियुक्ति न दी जाए। बावजूद इसके एसीएमओ और बाबू मुंह मांगे रुपये लेकर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी से भी नहीं चूके।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts