Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

टीईटी पास युवाओं को बनाएं शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


जागरण संवाददाता, रामपुर: रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा ने ज्वालानगर में बैठक कर उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किये जाने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने शिक्षामित्रों द्वारा फैलायी जा रही अराजकता जैसे रोड जाम करना व स्कूलों में तालाबंदी जैसे असंवैधानिक कार्यो की ¨नदा की।
उन्होंने न्यायालय के निर्णय के बाद प्रदेश में रिक्त हुए 1.70 लाख पदों पर टीईटी पास योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग की। बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि यदि शिक्षामित्र उच्च न्यायालय के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करते हैं तो समस्त टीईटी पास बेरोजगार भी सुप्रीम कोर्ट में अपना केस मजबूती से लड़ेंगे। बैठक में सरकार से निवेदन किया गया कि प्रदेश में 2.70 लाख टीईटी पास बेरोजगार पिछले चार वर्ष से सामाजिक, आर्थिक, मानसिक समस्याओं का सामना करते हुए शिक्षक पद पर नियुक्त होने का सपना संजोये हैं उन्हे अतिशीघ्र नियुक्ति प्रदान करी जाए। बैठक में निर्णय लिया की केन्द्र सरकार द्वारा टीईटी उतीर्ण बेरोजगारों के साथ कोई अन्याय किया तो व्यापक आन्दोलन होगा व दिल्ली जंतर मंतर पर आमरण अनशन किया जाएगा।
इस मौके पर जय ¨सह, प्रेम ¨सह सैनी, वीरेन्द्र राजपूत, नरेश कुमार, प्रेम ¨सह, वीरेन्द्र, पवन कुमार, पंकज ¨सह, कपिल सक्सैना, राजेश कुमार, जितेन्द्र, अंकित, हरजीत, शिशुपाल, गुरपाल, देवेंद्र, शंकर, आदि उपस्थित रहे।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts