Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

SCERT डायरेक्टर और बेसिक डायरेक्टर मुलाक़ात updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अभी हम लोगो(गणेश भाई,ऋषि देव और मैं स्वयं) की मुलाक़ात SCERT डायरेक्टर और बेसिक डायरेक्टर से हुई। SCERT डायरेक्टर से निम्न मांगे हम लोगो जिसे उन्होंने मान लिया-
1-result आज देर रात या कल डाइट की वेबसाईट पर जारी होने की संभावना है। क्योकि nic के वेबसाइट पर बहुत load है इस टाइम।परीक्षा नियामक प्राधिकारी के अधिकारी इस काम में लगे है।

2-हम लोगो ने डायरेक्टर सर से निवेदन किया कि हम लोगो के रिजल्ट की सूचि सीधे जिले के स्तर पर bsa को सौप दिया जाए जिससे हम लोगो की नियुक्ति जल्दी होगी।इस बात को उन्होंने मान लिया और कहा कि ऐसा होने हम लोगो का भी पैसा और समय बचेगा।
3-scert डायरेक्टर सर ने हम लोगो से कहा चुनाव आचार संहिता का असर इस पर नही पड़ेगा।लेकिन कुछ लोग इसे फ़साने की कोशिस करेंगे आप लोग भी awere रहे मुझसे जिस भी स्तर पर सहयोग होगा करूँगा।4
4- बेसिक डायरेक्टर सर ने नियुक्ति और मानदेय के सम्बन्ध में positive रुख दिखाया और कहा कि रिजल्ट आते ही हम नियुक्ति का आदेश करवा देंगे।मानदेय के सन्दर्भ में उन्होंने ने कहा कि जितना भी extra दिन होगा उसका मानदेय जल्द ही दिया जाएगा। जिन जिलो में मानदेय के सम्बन्ध में कोई bsa मनमानी कर रहे है कल उनकी सूची डायरेक्टर सर ने मांगी है।हम लोग दो दिन बाद फिर सूचि के डायरेक्टर सर से मिलेगे।
5-सीट भरने की सूचना अभी 59544 ही है हम लोगो ने जल्दी से जल्दी सीट भरने का आग्रह किया।
शेष बाद में 

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts