Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Updates - शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण पर लगातार छठवें दिन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एडवोकेट डी पी राजभर के अनुसार लगभग 20 पेज आर्डर लिखा दिया है
कोर्ट ने जो प्रोनोउंस लिखाये है उसके अनुसार कोर्ट को उनके शिक्षामित्र रहने पर कोई प्रोब्लम नही
लेकिन 1981 नियमावली और NCTE के अनुसार उन्हें असिस्टेंट टीचर नही मान सकते है

आज इलाहबाद हाईकोर्ट में शिक्षामित्रों के समायोजन प्रकरण पर लगातार छठवें दिन सुनवाई हुयी।
आज हम सुबह 11 बजे कोर्ट मे अंदर प्रवेश किये. शिक्षामित्रों के तरफ से आर.के. ओझा. एच.आर. मिश्रा. अभिषेक श्रीवास्तव. अशोक पाण्डेय. नीलकमल शर्मा. Ncte के वकील व एक दो और अधिवक्ता पक्ष रखे.

साथियों असरदार और कामयाब पक्ष रखने वालों में
Uppsms. के अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव थे जो
प्रथम बार से लेकर जब तक कोर्ट की सुनवाई चली
विपक्षियों के हर तर्क का जवाब उनको
रोकते हुए खड़े होकर दिए.
इस अधिवक्ता ने शिक्षामित्रों को केस में वापस
लाकर खड़ा किया है.
इस तरह हमारे पास दो और अधिवक्ता होते तो
आज जो संशय बनी है.
वो आज शिक्षामित्रों के पक्ष में कंफर्म दिखाई दे रहा होता.
साथियो अभिषेक श्रीवास्तव ने सुप्रीम कोर्ट के
अधिवक्ता के खिलाफ उनके हर तर्क को खड़े होकर
ख़ारिज किया.
साथियों एक टीम के द्वारा किये गए अधिवक्ता
अशोक पांडे ने आज शिक्षामित्रों के केस को
नाटकीय व हस्तप्रभ बना दिया.
बाकि जो अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा
हमें कुछ विशेष असरदार दिखाई नहीं दिया.
आज विरोधयों का मन नहीं भरा उन्होंने
फिर से अशोक खरे को लाया और NCTE.
RET एक्ट के रेगुलेशन पर विधिवत
अपना पक्ष रखा.
उसके बाद विरोधियों के तरफ से तोमर ने
जोरदार तरीके से अपना पक्ष रखा.
लेकिन अभिषेक श्रीवास्तव ने इन सभी का
तर्क अपनी अंदाज़ में देकर CJ SAHAB को
संतुष्ट किया.
साथियों 3 बजे से दोनों पक्षों की
सुनवाई पूरी होने के बाद CJ साहब ने
आर्डर लिखना शुरू किया.
तब तक कोर्ट को टाइम ओवर हो गया.
कल फिर केवल आर्डर लिखने के लिए
सेकेण्ड शनिवार होने के बाद भी कोर्ट
खुलने का आदेश दिया.
कल सिर्फ आर्डर लिखा जायेगा।
जो 12 बजे के बाद कभी भी सुनाया जा सकता है.
Uppsms ने अपने तरफ जो अधिवक्ता किये वही
आज शिक्षामित्रों को इस केस में बना कर रखा है.
बाकि लोग कही नज़र नहीं आये.
साथियों uppsms के.
गाज़ी इमाम आला ( प्रदेश अध्यक्ष )
शिव कुमार शुक्ल ( प्रदेश संरक्षक )
रमेश मिश्र ( प्रदेश कोषाध्यक्ष )
पुनीत चौधरी ( प्रदेश महामंत्री )
श्रीराम द्विवेदी ( प्रदेश संघठन )
तथा अजित यादव ( जिलाध्यक्ष चंदौली )
वसीम अहमद ( जिलाध्यक्ष इलाहबाद )
भूपेंद्र यादव ( मंडलाध्यक्ष वाराणसी )
आदि प्रमुख रूप से कोर्ट में अपने संघठन के तरफ से
मौजूद रहे.


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts