Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्र एक नजर में - सचिब श्री जुगलाल जी ने बहुत ही जल्द उ0प्र0 सरकार को टेट छूट का पत्र भेजने का दिया भरोसा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 88 उ0प्र0में बीजेपी सरकार द्वारा शासनादेश सं02604/15-5-99/98दिनाक 26-1999के द्वारा शिक्षा मित्र योजना प्रारम्भ की गयी।
88 शिक्षा मित्र चयन नियमावली के अनुसार ग्राम पंचायत के आरक्षण के अनुसार ही आरक्षण व्यवस्था लागू कर 50% महिला चयन की व्यवस्था की गयी।

88 प्रत्येक शिक्षा मित्र को मात्र 2250 रूपये मानदेय पर रखा गया था जो आगे चलकर 2400,3000तथा 3500रूपये तक हो गया था।
88 शिक्षा मित्रो को माह में एक दिन ना आने पर मानदेय ना काटे जाने का आदेश।
88 महिला शिक्षा मित्रो के प्रसूति अवकाश के लिए तीन माह के लिए दुसरे के चयन का आदेश।
88 शिक्षा मित्रो के स्वतः नवीनीकरण होने हेतु 12.11.2008को शासनादेश सं0 2677/79-5-2008 जारी।
88= अनिवार्य अवं मुफ़्त शिक्षा अधिनियम 2009 भारत सरकार से पास।
88 = अनिवार्य एवं मुफ़्त शिक्षा अधिनियम के अनुपालन के क्रम में 2-6-2010को शिक्षा मित्रो की नियुक्ति पर रोक।
88= आर0टी0ई0 के अनुपालन के क्रम में उ0प्र0 सरकार द्वारा 124000 स्नातक पास शिक्षा मित्रो को प्रशिक्षण दिलाये जाने हेतु 3-1-2011को एन0सी0टी0ई0 को प्रस्ताव भेजा।
88 =एन0सी0टी0ई0 द्वारा 124000 स्नातक पास शिक्षा मित्रो को 2 वर्षीय प्रशिक्षण दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 14-1-2011को दी गयी अनुमति।
88= उ0प्र0 सरकार ने 124000 को दो चरणों में प्रशिक्षण कराये जाने का बनाया कार्यक्रम पहला चरण 62000 जुलाई 2011से जुलाई 2013 तकतथा दूसरा चरण 62000 जुलाई 2013 से जुलाई 2015 तक
88 = माह सितम्बर 2011 से 62000 प्रथम चरण के शिक्षा मित्रो का प्रशिक्षण प्रारम्भ।
88 =2012 के विधान सभा चुनाव में सपा की सरकार बनी।
88= सपा सरकार ने प्रशिक्षण के कार्यक्रम में किया फेरबदल दुसरे चरण के प्रशिक्षण को 1 वर्ष पहले जुलाई2012 से तथा इस तारीख तक स्नातक पास हुये शिक्षा मित्रो को किया शामिल।
द्वतीय चरण का प्रशिक्षण जुलाई 2012 से लगभग 91000 का प्रारम्भ।
88 =एन0सी0टी0ई0 के अनुमति पत्र 14-1-2011 के आधार पर ही प्रथम चरण में 62000 द्वतीय चरण में 91000 का प्रशिक्षण पूर्ण कराया तथा तृतीय चरण में शेष सभी का प्रशिक्षण गतिमान।
88= उ0प्र0सरकार ने प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षा मित्रो को स0अ0 के रिक्त पदों पर समायोजन के कार्यक्रम का किया शासनादेश जार।
88= उक्त शासनादेश के क्रम में जुलाई 2014तक प्रथम चरण जुलाई15 तक द्वतीय चरण तथा शेष इण्टर पास प्रशिक्षणरत शिक्षा मित्र स्नातक की योग्यता होते ही समायोजन की व्यवस्था।
88= आर0टी0ई0नियमावली 2011 में शंसोधन एवं बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972 की धारा 19 में प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुये उ0प्र0बेसिक अध्यापक सेवा नियमावली में 19वाँ संसोधन करते हुये शिक्षा मित्रो को टेट से छूट दी गयी ।
88= प्रथम चरण के 60442 शिक्षा मित्रो का समायोजन जुलाई 14 में द्वतीय चरण के 91000 में से 76000 का समायोजन जुलाई 2015 में किया गया शेष 15000 का समायोजन पद रिक्त न होने की वजह से नही हो पाया ।
88= शिक्षा मित्रो को स0अ0के पद पर समायोजन को चुनौती देते हुये मा0 उच्च0 इलाहाबाद एवं लखनऊ खंडपीठ में विभिन्न रिट याचिकाये डाली गयी जिनमे प्रमुख रूप से
1 सी0/32572/2014 शिवम् राजन व् अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व् अन्य
2 ए/34833/2014 आनंद कुमार यादव एवं 2 अन्य बनाम उ0प्र0राज्य एवं अन्य
3 ए/34931/2014विनोद कुमार पटेल व् अन्य बनाम उ0प्र0राज्य व् एनी।
इसके आलावा और भी कई रिट याचिकाये दाखिल की गयी।
88 = मा0 सुप्रीम कोर्ट में दाखिल 167/2015 हिमांशु राणा बनाम उ0प्र0सरकार पर समायोजन प्रक्रिया पर स्टे।
88 =मा0 उच्च0 इलाहाबाद व् लखनऊ खंडपीठ में दाखिल विभिन्न रिट के सम्वन्ध में मा0सुप्रीम कोर्ट विशेष अनुज्ञा याचिका स04347-4375/2014में पारित आदेश दिनाक 27-7-2015के क्रम में मा0उच्च0इलाहाबाद की पूर्ण पीठ द्वारा सुनवाई करते हुये निर्णय दिनाक 12-9-2015 द्वारा शिक्षा मित्रो का समायोजन रद्द करते हुये निर्गत अधिसूचना संख्या 1987/79-5-2012-282/98 दिनाक 30-5-2011एवं अधिसूचना संख्या 1988/79-5-2012-282/98दिनाक 30-5-2014कोनिरस्त कर दिया गया।
88= शिक्षा मित्रो के समायोजन निरस्त होने से शिक्षा मित्रो द्वारा किया गया उग्र आंदोलन लखीमपुर जिला सहित प्रदेश के सभी जिलो में धरना एवं विरोध प्रदर्शन एवं विद्यालय वंद।
88= जिला लखीमपुर सहित प्रदेश के लाखो शिक्षा मित्रो ने पहली बार इतनी संख्या में महामहिम राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की गयी।
88=उ0प्र0 के बेसिक शिक्षा मंत्री राम गोविन्द चौधरी द्वारा शिक्षा मित्रो को दिया मदद का आश्वासन ।
88= उ0प्र0 में कई दर्जन शिक्षा मित्रो द्वारा की गयी आत्म हत्या तथा कईयो की सदमे में मौत।
88=उ0 प्र0सरकार द्वारा शिक्षा मित्रो की मौत पर 500000 रुपये देने का किया एलान।
88= मा0 प्रधानमंत्री जी के बनारस दौरे के दिन हजारो की संख्या में उनकी रैली में पहुचे शिक्षा मित्र मोदी जी ने भी दिया मंच से मदद का आश्वासन।
88= उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी ने की घोसणा शिक्षा मित्रो को सभी सुविधाये मिलती रहेगी उनके लिये हम सुप्रीम कोर्ट जायेगे हर संभव मदद का दिया आश्वासन।
88= मुख्यमंत्री जी के आश्वासन पर शिक्षा मित्र प्रदर्शन समाप्त क़र लौटे अपने अपने विद्यालयो में शिक्षण कार्य पूर्वत प्रारम्भ।
88=उ0 प्र0 सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा 30-9-2015को एम्0एच0आर0डी0 एवं इन0सी0टी0ई0 को टेट से छूट की अनुमति का भेजा प्रस्ताव।
88= मा0 उच्च0इलाहाबाद में एन0सी0टी0ई0 द्वारा गलत काउंटर दाखिल करने के विरोध में 5 अक्टूबर को हुआ विशाल धरना प्रदर्शन जिसमे कम से कम 150000 शिक्षा मित्र पहुचे।
88= एन0सी0टी0ई0 के चेयरमैन श्री संतोष पंड्या जी ने 21 अक्टूबर 2015 को प्रेस वार्ता में कहा कि शिक्षा मित्र 2010 से पहले से अप्रशिक्षत शिक्षक के पद पर कार्यरत है इसलिये इनको टेट दे ने की अनिवार्यता नही ।
88= प्रांतीय अध्यक्ष गाज़ी इमाम आला व् पुनीत चौधरी के सयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल श्री जुगलाल जी से की मुलाकात पत्र जल्द भेजने का किया अनुरोध।
88= एन0सी0टी0ई0 के

सचिब श्री जुगलाल जी ने बहुत ही जल्द उ0प्र0 सरकार को टेट छूट का पत्र भेजने का दिया भरोसा।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts