Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

हिमांशु राणा टेट 2011 के समायोजन के नाम पर सबको लूट रहा है ???? : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

हिमांशु राणा टेट 2011 के समायोजन के नाम पर सबको लूट रहा है यहां तक की कुछ बीएड अचयनित यह भी सपने देखे हैं की 90/105 सभी को जोइनिंग मिल जायेगी उन बेबकूफ लोगो से यह पूछो 72825 विज्ञापन पहले तो सर्विस रूल पर नहीं है और मान भी लिया है
तो 72825 प्रशिक्षु के लिए बिना टेट बीएड btc भी समानता के अधिकार के आधार पर आवेदन करने का अधिकार रखते हैं क्योंकि टेट सहायक अध्यापक के लिए अनिवार्य है न की प्रशिक्षु के लिए और 72825 में बिना टेट पास बीएड को शामिल होने का मौका नहीं दिया गया कहाँ है यहां समानता का अधिकार।अबतक 72825 की लड़ाई केवल टेटvs अकेडमिक की थी अब यह दूसरी और मुड़ गई है ओल्ड विज्ञापन का बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है क्योंकि यह सर्विस रूल्स का कही भी पालन नहीं कर रहा है।2 nov को प्रशिक्षु बैसे ही रोयंगे जैसे 12 सितम्बर को शिक्षा मित्र रोये थे।कानून सब पर लागू होता किसी एक पर नहीं जब शिक्षा मित्रो पर आरक्षण की मार पड़ सकती है तो 72825 कैसे अछूता रह सकता है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts