Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अगले माह 15 हजार शिक्षक मिलेंगे परिषदीय विद्यालयों को

इलाहाबाद (एसएनबी)। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 15 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं की भर्ती के लिए काउंसलिंग सोमवार को संबंधित जिला मुख्यालयों के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)पर सुबह 10 बजे से शुरू होने जा रही है। इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति संबंधित जिलों के परिषदीय विद्यालयों में 10 नवंबर तक हो जाएगी।इस भर्ती में बीटीसी-2011, डीएड के अभ्यर्थी शामिल होंगे।


अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के दौरान अपने सभी मूल प्रमाण पत्र, उनके दो सेट, शपथपत्र, जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र और दो रंगीन पासपोर्टफोटो भी ले जाना होगा।बची हुई सीटों पर दूसरे जिले से बीटीसी करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग छह नवंबर को डायटपर सुबह 10 बजे से शुरूहोगी।
इस बीच सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सभी अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए समय से डायट पर पहुंचने का आग्रह किया है।सचिव ने सभी डायटके प्राचार्यऔर बीएसए को सख्त निर्देश दिया है कि अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के दौरान जो भी अंकपत्र, प्रमाणपत्र या अन्य दूसरे जरूरी प्रमाण पत्र लगाये हों उनका मिलान करें। अगर किसी अभ्यर्थीके प्रमाणपत्र में मिलान नहीं होता हैतो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे फर्जीवाड़ा रुक सके। बीटीसी-2011 समेत अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की शिक्षक भर्ती के लिए काउंसलिंग सोमवार से डायट पर

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts