Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ganesh Dixit - 2 नवम्बर की तैयारियों se related updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Ganesh Dixit साथियों, शत शत वन्दे ईश नमन ! 1- आज हम.राकेश यादव जी व नीरज अग्निहोत्री के साथ डाईरेक्टर बेसिक से मानदेय के सम्बन्ध में मिले उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया की कुछ जिलों में तो खातों में पहुँच गया,कुछ में क्यों नहीँ उन्होंने अपने कनिष्ठ से तुरंत सभी जिलों से प्रत्युत्तर माँगने के निर्देश दिये और हमसे दीपावली से पहले अर्थात अगले सप्ताह तक सभी का मानदेय खातों में पहुँचाने का आश्वाशन दिया !

2- 2 नवम्बर की तैयारियों में अब हमें बिल्कुल भी शिथिलता नहीँ करनी है,विरोधी किसी भी कीमत पर हमें रोकना चाहते हैं इसलिये हमें सजग रहना ही होगा हालाँकि हम बेहद सुरक्षित हैं पर अंतिम और निर्णायक दौर में लापरवाही घातक हो सकती है इसलिये हमने गत दो सुनवाई में हमारे लिये सौभाग्यशाली रहे देश के प्रख्यात अधिवक्ता श्री एन नागेश्वर राव को हमारा पक्ष रखने के लिये हायर करना पड़ेगा,जो की हर तर्क और कुतर्क को समझ कर विजय दिलाने में सक्षम हैं,हमें अब उनकी फीस के लिये राशि एकत्र करनी है अत : सभी चयनित साथियों से इस निर्णायक दौर में सहयोग करने की अपील व समर्थन की अपेक्षा करता हूँ ! मित्रों,चूँकि गत बार जारी किये गये अकाउंट होल्डर्स में से राकेश यादव जी के अलावा नैतिक दिवालियापन दिखाते हुये हम सबकी लाख अपीलों और दबाव के बावजूद हिसाब का ब्यौरा नहीँ दिया जिसमें कपिल सिब्बल के नाम से आयी बड़ी रकम भी थी जो आज उपलब्ध होती तो हमें पुनः राशि एकत्र करने की ज़रूरत न होती ! खैर कोई बदनीयति से हमारा भाग्य को नहीँ पलट सकता,ईश्वर सब देख रहा है,ऐसे लोगों को हर कर्म व करनी का भुगतान निश्चित ही करना पड़ेगा ! मित्रों, कल राकेश यादव जी का अकाउंट दिया गया था पर उनके अकाउंट के परिचालन में तकनीकी दिक्कत आती है अत : सबने मिलकर निर्णय लिया है की सहयोग राशि हमारे वरिष्ठ सहयोगी श्री उमाशंकर यादव जी के sbi के अकाउंट में एकत्र की जाये,सभी साथी निम्न अकाउंट में अपना सहयोग करें, अकाउंट में एकत्र राशि का ब्यौरा लगातार या सम्भव हुआ तो प्रतिदिन सभी को बता दिया जायेगा ! आप भी अपने सहयोग का ब्यौरा फ़ेसबुक पर अवश्य दें ! मित्रों, समय कम है और हमें तैयारियों को जल्द पूरा करना होगा अत : सभी लोग कल ही बीआरसी /जिले पर एकत्र होकर सहयोगराशि एकत्र कर लें और यदि कोई व्यक्तिगत रूप से सीधे भी डालना चाहे भेज सकता है ! हम विरोधियों पर अपनी नेक नियति के कारण विजय पाते हैं,इसे रखते हुये सत्य और न्याय पथ पर संगठित होकर बढ़िए,निर्णायक विजय श्री aआपकी ही है,शेष फ़िर... 


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts