Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

केंद्र सरकार और ncte पर कहने और सुनने को कुछ नहीं बचा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल पूरे दिन लीगल कार्य में व्यस्त रहा इस वजह से कोई पोस्ट न डाल पाया ।मित्रों जेसे की सुबह से ही खबरे आने शुरू हुई की ncte ने sm को छूट दे दी है।
उसका शाम होते होते पोस्ट मार्टम भी कर दिया गया।


मित्रों में इलाहबाद तत्काल आया सभी जरुरी कागजो के साथ और इस ncte के पत्र को अधिवक्ताओ को दिखाया उनका मानना है ये छूट देना सभी टेट भाइयों के हित में हैं कियोंकि अब केंद्र सरकार और ncte पर कहने और सुनने को कुछ नहीं बचा है।
उधर हमारी लीगल टीम के साथी दिल्ली में जमे हुए है लगातार हर बिंदु पर वकीलों से बात की जा रही है।
मित्रों यहाँ में बताना चाहूंगा की इलाहाबाद उच्च न्यायलय के आदेश को पलटने और एक विशेष समुदाय को फायदा पहुंचाने के लिए किये गये इस दुर्भावना पूर्ण संसोधन को हम प्रोपर चेनल से ही ध्वस्त कराने के लिए ही इलाहाबाद में पड़े हुए है।
कल हम लोगो ने पूरे दिन सभी लीगल कार्य सम्पूर्ण किये
फिर आजाद पार्क में सभी इलाहाबाद के मित्रों से मीटिंग की विवेकान्द आर्य भाई जी सुलतान अहमद जी राजेंद्र चौधरी जी,शिव बाबू जी ,राजेश पाण्डेय जी और विनोद वर्मा जी एवं अन्य साथियों से मुलकात हुई और आगे की चर्चा और रणनीति तैयार की ।।
मित्रों मीडिया शो ऑफ़ करने वाले और एक सूचनाधिकार अधिनियम में 10 रूपये की रसीद कटा कर ये दावा करने वाले की हम ncte डायरेक्टर से मिल लिए हैं ।येसे लोग केवल कलाबाजी और जूठ का व्यापार करते हैं।
वास्तविकता में ncte ने जो sm को छूट देने की कुचक्र रचा है वो निहायत ही निंदनीय कदम है हम इस जी ओ को ही निरस्त करा देंगे
न रहेगा बांस न बजेगी बासुरी।
कुछ लीगल वर्क के कारण आज भी ऑनलाइन नहीं रहूंगा फोन पर संपर्क करें।
बाकी निश्चिंत रहे हम लोग काम पर लगे हैं महेश्वरी जी को हमारी टीम ने पत्र पहुंचा दिया है।
इसको निरस्त कराने की सम्पूर्ण योजना तैयार है।
न्याय पालिका अपने साथ है
जय न्यायपालिका जय महाकाल
आपका
अजय ठाकुर
टेट संघर्ष मोर्चा

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts