Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Ganesh Dixit - अकेडमिक टीम के साथ साथ sm भी बड़े जोश से तैयारियों में लगे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आज सुबह दिल्ली पहुँचकर हमारे वकीलों से मिलकर बात की पर इस बार यहाँ अकेडमिक टीम के साथ
साथ sm भी बड़े जोश से तैयारियों में लगे हैं,पर इनसे हमारे राव सर की उपस्थिति असम्भव सी लगने लगी
है क्योंकि अभी तक जो भी पिछली धनराशि थी वही है जबकि राव सर की फीस 6 लाख है !


जो भी गत समय में हुआ उसके अनुसार तो ये सही ही
है पर लड़ाई में विरोधी जब पूरी शक्ति से प्रहार करने
की योजना में हो तब एकजुट होकर ही लड़ने में
कुशलता है,खैर हम तो अपनी यथाशक्ति से प्रयास में
लगे हैं पर धनाभाव में यथोचित योग्य वकील तो
हमारी बात रखने को नहीँ मिलेगा !
कल 12 बजे तक अगर फीस एकत्र होती है तभी राव
सर हायर किये जा सकेंगे !
पुन: अपील है की कल तक उमाशंकर जी के अकाउंट में
राशि डालें !
बाकी सबकी समझ है,फ़िर जो आपको उचित लगे
क्योंकि इतनी फीस एक दो लोगों के बस की बात
नहीँ पर हर चयनित द्वारा 100-200 का भी सहयोग
हो तो बड़ी समस्या बहुत छोटी हो जायेगी !
अंतिम अपील,अंतिम मौका,अंतिम पल !
कभी इतनी नकारात्मकता में नहीँ रहा जितना आज
विरोधियों की तैयारियों से हमारी तैयारी की
तुलना करके हूँ,सभी से एकजुट होने की अंतिम अपील
है वरना फ़िर कोई भी गुटबाजी या राजनीति का
मौका ही रहेगा ! याद रहे ये नौकरी कितनी
कीमती है,अच्य्नीतो या विरोधियों से पूँछे !
जो भी होगा कल 12 बजे तक सामने होगा !
कोई भी बात भयभीत करने के लिये नहीँ है बल्कि ये
हकीकत है !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts