Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Important News - HIMANSHU RANA ON SUPREME COURT HEARING 2ND NOV SHIKSHA MITRA CASE REGARDING

जैसा कि आप सभी को अवगत है कि 21 से ही मैं टीम के साथ दिल्ली में हूँ और लगातार अपने अधिवक्ता अमित पवन जी से आगे की तैयारी के लिए ड्राफ्टिंग करा रहा हूँ , काम निम्नवत है :
1) माननीय उच्च न्यायालय वृहद पीठ के आदेश को आईए के थ्रू सबमिट करावाया जाएगा परमादेश याचिका 167/2015 Himanshu Rana and oths Vs Union of India & oths में और तत्काल प्रभाव से रिक्त हुए शिक्षा मित्रो के जनपद वार पदों को भरने की डिमांड की जाएगी जिसका जनपद वार ब्यौरा हम उपलब्ध करा चुके हैं ।
इसके अलावा बीएड वालों का लोकस भारी मात्रा में पड़े रिक्त पदों के लिए आरटीई एक्ट के सेक्शन 25(1) को पूरा कराने के लिए सेक्शन 23(1) को प्रभावी करने के लिए परमादेश याचिका में पूर्व में ही उल्लेखित है जिस पर नोटिस इशू हो चूका है 10 अप्रैल को ।

बीटीसी वाले भाई ज़रा भी संकोचित न हो क्योंकि हमारी परमादेश याचिका की प्रेयर में समस्त टेट उत्तीर्ण की बात है नाकि बीएड/बीटीसी की जिसको आप मोहम्मद अरशद भी से देखकर प्राप्त कर सकते हैं।
कुछ लोग पदों की रिक्तियों का संशय रखते थे तो आप मेरी ही वाल पर देख सकते है आज की पोस्ट जो डीपी द्वारा डाली गयी थी उसको शेयर कर दिया हूँ।
2) शिक्षा मित्र केस में हमारी एसएलपी रेडी है पर हम सरकार का वेट कर रहे हैं क्योंकि इनकी एसएलपी एक दिन भी टिक नहीं पाएगी अगर महादेव का साथ रहा तो उसके बाद हम एसएलपी पर सुनवाई कराएंगे जिसमे हमने इनके प्रशिक्षण को चैलेंज कर रहे हैं ।
माननीय उच्च न्यायालय का आदेश एक मात्र एनसीटीई संशोधन पर नहीं है वो इनके पूर्व में हुए अपॉइंटमेंट जिसको आर्टिकल 14, 16, 21 और 309 के विपरीत माना है वे सबसे ज्यादा एहम हैं ।
खैर एनसीटीई भी कोई संशोधन नहीं करने जा रही है जिसके लिए कल मैं आपको कोई पुख्त सूचना देने का प्रयास करूँगा बरहाल अभी तक गैजेट आ जाता अगर आना होता तो और टीम उसे चैलेंज भी कर चुकी होती।
3) अधिवक्ताओं के लिए आपके सहयोग पर निर्भर रहेगा मैं यहाँ अपना 100% टीम के साथ दे रहा हूँ।
4) अमित सिंह की आईए 282-283/2015 Amit Singh & oths Vs State of UP & oths में अम्मेण्ड एप्लीकेशन फ़ाइल करा दी है जिसमे अब 105/90 का मुद्दा है और जनपद वार शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों के सापेक्ष इन अभ्यर्थियों को तुरंत नियुक्त किया जाए। कोर्ट के रुख को स्पष्ट देखकर ही ये काम होगा सर्वप्रथम शिक्षा मित्र मुद्दा उस दिन अहम है ।
याद रखियेगा टीम ने आपसे आपके 6 माह मांगे हैं , खाली सपने नहीं दिखाए । सही दिशा और नीयत से प्रयास कर रहे हैं जैसे पूर्व में करते आये है।


सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts