Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सचिव ने 30 को मानदेय सम्बन्धी आदेश करवाने का दिया आश्वासन - Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा की आप जानते हो सचिव ने 30 को मानदेय सम्बन्धी आदेश करवाने का आश्वासन दिया था पर शायद कुछ और समय लग सकता है अब क्योंकि सचिव डिम्पल वर्मा को हटाकर आशीष गोयल जी को बेसिक शिक्षा सचिव नियुक्त कर दिया गया है,सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के गहन निहितार्थ हैं
जो फ़ेसबुक पर कहने ठीक नहीँ,बाकी तो इशारा आप समझ ही गये होंगे,खैर अब पुनः सचिव जी से मिलकर जल्द ही आदेश का अनुरोध करूँगा !
क्योंकि 7 की सुनवाई सर पर है,मानदेय मिला
नहीँ पर कुछ नेता और उनके चेले सुनवाई के नाम पर
फ़ेसबुक पर बड़ी बड़ी पोस्ट डालकर और
झूठमूठ के काम का भावनात्मक माहौल बनाकर अवैध
वसूली में लगे हुये हैं,जबकि मानदेय के लिये bsa या
निदेशक से मिलने में इन्हें डर लगता है,पूरे दिन बस पद और पैसे
के लालच में पड़कर facbook पर झूठ बखानगाथा का काम है
इनका !
गत चार वर्षों में संघर्ष के शुरुआत से आज तक न तो मैंने कोई
चंदे को निजी अकाउंट जारी किया न
ही निजीरूप में लिया,बस केवल
वकील की फीस हेतू सबसे
सहयोग का आग्रह किया और आपने इस आवाज़ को सदैव
सम्मान दिया, इसके लिये आपको शत शत नमन और आभार !
सदैव निस्स्वार्थ भाव से लगा रहा और लगा हूँ अभी
भी,हाँ लालच के नाम पर आप ये कह सकते हैं
की मेरी भी नौकरी
है सबके साथ ! अगर कोई scert,सचिवालय,निदेशालय जाकर
अधिकारियों से मिलने के रेकॉर्ड की बात की
जाये तो शायद एक रिकॉर्ड मेरे नाम भी बन जायेगा पर
इस सब के बाद भी सन्तुष्ट हूँ की शायद
मैं सदमार्ग पर हूँ जिसका प्रतिफल मुझे मौलिक नियुक्ति में मुझे
नियुक्ति मेरे घर से 20 km दूर मिलने के रूप में हुई ! ईश्वर पर
अटूट श्रद्धा है,मानता हूँ,पूजता हूँ,उसकी कृपा
लगातार है सर पर !
ये सब बताने का उद्देश्य ये है की फ़ेसबुक पर चंदे
की पोस्ट को समय निकालने वाले कभी
मानदेय,सेकंड बेच की जल्द मौलिक नियुक्ति और
छुटभैये नेताओं की नाफरमानी से नाराज़
bsa द्वारा दूर दराज में भेज दिये गये साथियों को
नज़दीक पोस्टिंग जैसे काम के लिये ये पद और पैसे के
लोभी नेता कभी सचिव,निदेशक और बेसिक
शिक्षा मंत्रीजी से मिलकर इन समस्याओं
का समाधान करवायें !
पर ये कुछ नहीँ करेंगे क्योंकि
मंत्रीजी,सचिव व निदेशक से मिलने में डर
लगता है,इन्हें पता नहीँ कैसे मिलते हैं !
गत चार वर्षों से लगातार उक्त अधिकारियों व मंत्री
जी से मिलकर दुरूह और विपरीत
परिस्थितियों में scert,बेसिक निदेशक,बेसिक शिक्षा सचिव से आदेश
करवाकर काम करता आया हूँ और लगातार करता रहूंगा !
पुन: यही दोहराउँगा की जब तक केस
चलेगा,हमें पैरवी करनी ही
पड़ेगी क्योंकि अपने नियुक्ति पत्र पर लाइनों को अंतिम
रुप में जीतकर हटवाना है,जिसके लिये कोर्टरूम में
हमारी पैरवी को श्री नागेश्वर
राव जैसे महान अधिवक्ता की उपस्थिति हरहाल में
अनिवार्य है, जिनकी फीस हेतू सहयोग
के रूप में 100 रुपये के सहयोग करने की
अपील करता हूँ !
अकाउंट नम्बर कल होने वाली
प्रदेशस्तरीय मीटिंग के बाद
जारी कर दिये जायेंगे ! शेष फ़िर...
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts