Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तीन दिन में जारी होगी शिक्षक भर्ती की संशोधित मेरिट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जागरण संवाददाता, बदायूं : पंद्रह हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत अभ्यर्थियों की संशोधित मेरिट तीन दिनों में जारी कर दी जाएगी, एनआइसी पर अपलोड होगी और अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा। पुरानी सूची निरस्त कर मेरिट में फंसने वाले अभ्यर्थियों की संशोधित सूची एनआईसी पर अपलोड की जाएगी।

इसके लिए आवेदन के दौरान हुई गलतियों पर अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लिया जा चुका है। मेरिट की प्रक्रिया संचालित है जिसमें अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों की पड़ताल की जा रही है।
परिषदीय विद्यालयों में पंद्रह हजार शिक्षक भर्ती संचालित है। जिसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में काउंस¨लग कराई गई थी और मेरिट बनाकर एनआईसी पर अपलोड की गई थी। जिसमें ढेरों कमियां थीं। कम नंबर वालों का चयन करने के साथ ज्यादा नंबर वालों को बाहर कर दिया गया था। जिससे नाराज अभ्यर्थियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। विभागीय अधिकारियों ने आवेदन के दौरान 160 अभ्यर्थियों के कंट्रोल नंबर गलत डाले जाने की बात कही थी और 143 अभ्यर्थियों से प्रत्यावेदन लिया था। जिसके आधार पर अभ्यर्थियों के डाटा में सुधार किया जाएगा। मेरिट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थियों के हंगामे पर हर अभ्यर्थी के प्रत्यावेदन व प्रमाण पत्रों की गहनता से जांच कराई जा रही है। तीन दिन में मेरिट तैयार कर दी जाएगी और अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। अन्य जिलों में रहने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए एनआईसी के बेवसाइड पर भी सूची अपलोड की जाएगी। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों के आवेदन करते समय खामियां होने की वजह से उन्हें चयनित सूची में स्थान नहीं मिल पाया था। उनसे लिए प्रत्यावेदन के आधार पर संशोधित सूची तैयार की जा रही है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts