Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रशिक्षु शिक्षकों की काउंसलिंग निरस्त , नई विकल्प सूची 6 नवंबर को : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बहजोई। प्रशिक्षु शिक्षकों को तैनाती के लिए अब नए विकल्प मिलेंगे। विकल्प सूची में बदलाव के लिए बीएसए ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। नई विकल्प सूची तैयार की जा रही है। जो प्रशिक्षु शिक्षकों के सामने 6 नवंबर को आएगी।

प्रशिक्षु शिक्षक उसमें से विकल्प भरेंगे और उन्हें मेरिट के आधार पर विकल्प चुनने का हक मिलेगा। उसी दिन तैनाती हो जाएगी।

जिन प्रशिक्षु शिक्षकों का छह महीने का क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा हो चुका है अब उन्हें स्कूलों में तैनात किया जा रहा है। संभल जिले में ऐसे प्रशिक्षु शिक्षकों की संख्या 372 है। इन शिक्षकों को 7 नवंबर तक नियुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत संभल में 2 नवंबर को काउंसलिंग हुई थी। लेकिन बुधवार को शिक्षामित्रों ने अपनी आपत्ति जारी कर दी। शिक्षामित्रों के संगठन का कहना था कि जिन विद्यालयों में शिक्षामित्र समायोजित होकर शिक्षक पद पर तैनात किए गए थे उन्हें शिक्षकविहीन विद्यालय की सूची में डाला गया है। जबकि शिक्षामित्र विद्यालय चला रहे हैं और काम कर रहे हैं। इस संबंध में बीएसए ने शिक्षामित्रों को समझाने का प्रयास किया तो शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी भड़क गए और नोकझोंक भरा माहौल बन गया। इसके बाद बीएसए ने कहा कि 40-45 ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें शिक्षामित्र तैनात हैं अब ऐसे विद्यालयों को प्रशिक्षु शिक्षकों को दी जाने वाली विकल्प सूची से हटा दिया जाएगा। इसके बाद आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने कहा कि बीएसए ने उनकी बात मान ली है और अब 6 नवंबर को नई विकल्प सूची जारी होगी।

कोट-
आंकड़े

•800 हैं जिले में कुल पद

•685 प्रशिक्षु शिक्षक नियुक्त किए गए

•372 प्रशिक्षु शिक्षकों दी जा रही है नियुक्ति

•186 महिलाएं हैं प्रशिक्षु शिक्षक

दो को हुई थी अब 6 नवंबर को होगी, तत्काल मिलेगी तैनाती

बीएसए से मिला शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल, नोकझोंक हुई

सबसे पहले विकलांग महिलाओं को फिर विकलांग पुरुषों को इसके बाद महिलाओं को विकल्प दिए जाएंगे। विकल्प भरवाने के लिए नई सूची 6 नंवबंर को प्रस्तुत की जाएगी। उसी दिन नियुक्यिां हो जाएंगी।

प्रेमचंद, यादव, बीएसए

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts