Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जीवाड़े में एसआइटी ने शुरू की पूछताछ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के बीएड फर्जीवाड़े की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने बुधवार को कई आरोपियों से पूछताछ की। भविष्य में पूछताछ के लिए अन्य आरोपियों को भी नोटिस दी गई है। इनमें बाबुओं से लेकर फर्जीवाड़े का लाभ लेकर नौकरी पाने वाले शिक्षक भी हैं।

एडीजी एसआइटी महेन्द्र मोदी ने इस संदर्भ में कोई जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि चूंकि यह जांच हाईकोर्ट की निगरानी में चल रही है, इसलिए नतीजे पर पहुंचे बिना कुछ भी कहना उचित नहीं होगा। आगरा में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात 1400 सहायक अध्यापकों के बीएड की फर्जी डिग्री को लेकर जांच चल रही है। इस जांच में पहले दर्ज मुकदमे में कई बार पूछताछ हो चुकी है लेकिन एसआइटी ने फिर नये सिरे से पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक अक्टूबर में इस मामले में एसआइटी ने एक नया मुकदमा दर्ज किया और आरोपों के घेरे में आए आगरा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 83 महाविद्यालयों में हुई गड़बड़ी की जांच शुरू की है। हाईकोर्ट ने इस फर्जीवाड़े के कुछ दस्तावेज अपने कब्जे में रखे थे। कोर्ट ने इन्हीं दस्तावेजों को एसआइटी को सौंपा और इसके दायरे में आने वाले अधिकारियों, शिक्षकों और लाभार्थियों से पूछताछ चल रही है। भविष्य में तत्कालीन कुलपति और अन्य जिम्मेदार लोगों से पूछताछ होगी। दिवाली के बाद हाईकोर्ट ने सुनवाई का मौका दिया है। एसआइटी के अधिकारी इस बीच पूछताछ और विवेचना के जरिए प्रमाणिक साक्ष्य जुटाने में लगे हैं। पूछताछ के दौरान फर्जीवाड़ा करने वाले मुख्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है। संकेत मिले हैं कि जिन लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और जो प्रभारी रहे उन पर निकट भविष्य में शिकंजा कस सकता है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts