Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET के पक्षधर हिमांशु राणा ने शिक्षामित्रों और सरकार पर अपना हमला किया और तेज: शिक्षामित्र मुद्दे पर सूबा-ए-उत्तरप्रदेश में फ़ैल रही "असहिष्णुता" : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यहाँ समाजवादी सरकार है तो यहाँ तो असहिष्णुता हो ही नहीं सकती है क्यूंकि नृत्य का मौक़ा जो दिया जाता है आप जैसी हस्तियों को नेताजी के जन्मदिन पर , आपके लिए रोजगार के अवसर भी भरपूर हैं पर हमारा क्या और उनका क्या जो आज उस मोड़ पर हैं जहाँ से वापस जाना उनके लिए दम तोड़ने जैसा है ?
अभी माननीय उच्त्तम न्यायालय से १ लाख ७२ हजार लोग और उनसे जुड़े परिवारों के लिए कष्ट दाई समय आने वाला है उस वक्त आप दिल्ली के जंतर मंतर या रामलीला मैदान में बाबा हजारे के साथ इसे भी असहिष्णुता कहते दिखेंगे क्यूंकि आप जैसों के लिए न्यायिक आदेश भी असहिष्णुता की श्रेणी में ही आएँगे |

The experience gained by Shiksha Mitras over the
course of their engagement should obviate the need of obtaining the essential qualification cannot be
accepted for more than one reason. Firstly, the essential qualification must be held by the person on the date of entry into the service. If the entry be preceded by a selection process it is liable to be tested with reference to the date of advertisement. Viewed from any angle, the Shiksha Mitras did not possess the requisite qualification on either of the relevant cut off dates.
Secondly, the experience that may have been gained by a person has never been construed as a substitute for an essential qualification that is statutorily prescribed. Acceptance of this contention would have grave ramifications, fall
foul of settled precedent on the subject and be against the basic tenets of Article 16 and principles governing public employment.
अर्थात बेशक आमिर खान अपनी पत्नी के साथ किसी भी देश चले जाएँ परन्तु हकीकत जाननी है तो शिक्षा मित्र मुद्दे पर सूबा-ए-उत्तरप्रदेश में फ़ैल रही "असहिष्णुता" को आकर देखें और यहाँ आकर समस्त अवार्ड लौटाने वाले और आज के हालातों का मजाक उड़ाने वालों को यहाँ आकर सत्यमेव जयते दिखायें |
माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के पश्चात पिछले ६ जुलाई से अब तक हुए तांडव को अगर सही से देखना हो तो बस अमरउजाला पढ़ लो अगर आपकी आँख से आंसू न आ जायें और आप केस करने वालों पर इनाम न घोषित कर दो तो बात है |आने वाले उसी मौके के लिए आपको इन लोगों से ये सब कहना चाहिए हमारे अनुसार :
आजम खान : इन्हें बोलियेगा उत्तरप्रदेश में इतनो का बेरोजगार चला गया है तो यूएन के अलावा सभी देशों को चिठी लिखें |
शाहरुख खान : इन्हें कहिये ये पकिस्तान चले जाएँ और हो सके तो किरण ले जाएँ आपकी वाली कभी डर मूवी वाली या अनुपम खेर वाली उड़ा ले जाएँ और उसके बाद आप इनके खिलाफ असहिष्णुता का मुद्दा चला दें |
मणिशंकर : इन्हें पकिस्तान के साथ मिलकर ये मुद्दा अदालत-ए-उज्मा पकिस्तान में उठाएं क्यूंकि यहाँ की न्यायपालिका को भी वहां की ही न्यायपालिका डोमिनेट कर पाएगी ठीक वैसे जैसे वहां की मीडिया से आप अपने प्रधानमंत्री को करा रहे थे |
केजरीवाल : इनका बहुत जरूरी है क्यूंकि सर्दी आ गयी हैं और ये आजकल मीका पाजी की भाँती पता नहीं कहाँ कहाँ गले लग रहे हैं बिना मफलर के | "असहिष्णुता है जी एकदम से इतने लोगों को कैसे निकाल दिया , मैं हिन्दुस्तान के चीफ जस्टिस के खिलाफ धरना दूंगा |"
खैर ये सब तो मजाक है पर यहाँ का तात्पर्य ये है बस कि हिन्दुस्तान ही ऐसा देश है जहाँ आप उसके सिस्टम के खिलाफ बोल रहे हो वरना उन देश में जहाँ जाना चाहते हो ये असहिष्णुता बोलो या शिक्षा मित्रों की तरह जजों के पुतले फूंककर दिखा दो वहां का सिस्टम तुम्हे अवार्ड की भाँती हिन्दुस्तान को वापस लौटा देगा वो भी सर्विस फ्री करके |
और फ्री में शिक्षा मित्र ये पढ़ें और समझें :
The appointment of such employee should not be
illegal, even if irregular. Where the appointments are not
made or continued against sanctioned posts or where
the persons appointed do not possess the prescribed
minimum qualifications, the appointments will be
considered to be illegal. But where the person employed
possessed the prescribed qualifications and was working
against sanctioned posts, but had been selected without
undergoing the process of open competitive selection, such
appointments are considered to be irregular.
आप स्वयं से सोचें अब कि आपके अपॉइंटमेंट (absorbption) की श्रेणी क्या थी ?
Was that irregular or illegal ?

आपका
Himanshu Rana


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts