Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

15000 भर्ती का नियुक्ति पत्र फरवरी में : बजरंग कुमार मौर्य का पक्का दावा : जानिए आखिर कैसे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

15000 भर्ती का नियुक्ति पत्र फरवरी में,बजरंग कुमार मौर्य का पक्का दावा इस बार सीना ठोक कर।
बजरंग कुमार मौर्य ने ठाना की अब फेब्रुअरी में नियुक्ति पत्र दिलवाना है किसी भी कीमत पर।

दोस्तों नमस्कार
✌🏼✌🏼जैसा की आप लोगो को मैंने बताया था की सोमवार और मंगलवार को मैं सचिव एवं शासन स्तरीय वार्ता पर गया था।वार्ता बेहद सफल रही है।इस बार मैंने 15000 भर्ती के सम्बन्ध में उच्च स्तरीय वार्ता की।और वहां से मुझे पता चला की भर्ती फरवरी माह में पूरी हो जायेगी।भर्ती में अब कोई कानूनी पेंच नहीं है।अगर मैं इस बार भर्ती फेब्रुअरी माह में पूरी न करा पाया तो मैं अब इस 15000 भर्ती की राजनीती से संन्यास ले लूंगा।15000 भर्ती फेब्रुअरी माह में पूरी होगी ये मेरा पक्का दावा है।अभी 15000 भर्ती का काउन्सलिंग का प्रस्ताव तैयार नहीं हुवा है।जैसे ही प्रस्ताव तैयार होगा वैसे ही मैं आप लोगो को बता दूंगा ।✌🏼✌🏼
👉🏻👉🏻कुछ चयनित हो सकते है अचयनित👈👈
👇👇👇👇👇👇
शासन स्तरीय वार्ता से मुझे पता चला की 15000 भर्ती में कुछ चयनित लोग अचयनित हो सकते है।जिनकी संख्या लगभग 2000 से 2500 के बीच है।मैं अपने आलोचकों से बिलकुल भी नहीं डरता हूँ।सीना ठोक कर काम करता हूँ।आजतक मैंने किसी से एक रूपया नहीं लिया है कभी।बी टी सी हित में काम किया हूँ।आलोचकों का मुँह बन्द कर दूंगा हमेशा के लिए।
✋✋✋जिला वरीयता मुद्दे पर की ठोस वार्ता।किसी के अभी दम नहीं जो जिला वरीयता हटा सके।बजरंग कुमार मौर्य का पक्का दावा ।✋✋✋
👉दोस्तों जिला वरीयता रहेगी।जिला वरीयता इस 15000 भर्ती में कभी ख़त्म नहीं होगी।जिला वरीयता मुद्दे पर मैंने काफी देर तक शासन एवं न्यायिक वार्ता की।इस मुद्दे पर आप लोग बिलकुल भी विचलित न हो।कुछ अचयनित और रास्ते से भटके हुए लोग आप लोगो को गुमराह कर रहे है।आप लोग सावधान रहिये।इस मुद्दे पर किसी को भी एक रुपये का चन्दा न दे।मैं आप लोगो को इस मुद्दे के लिए आश्वस्त करता हूँ।👈
☝🏿☝🏿मार्मिक अपील☝🏿☝🏿
👉आप सभी अचयनित लोग धैर्य रखे।मैं आप लोगो के लिए प्रयासरत हूँ।बहुत जल्दी 20000 से 25000 न्यू vacancy आ रही है।जिसका प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।👈
👉आप सभी बी टी सी भाई के लोगो से अपील है की आप सब लोग sm केस में अरशद भाई काB आर्थिक सहयोग करे।और ज्यादा से ज्यादा याची बने।मैं अरशद भाई के साथ हूँ।अरशद भाई को सिर्फ सहयोग करे।👈
आपका अपना बी टी सी साथी
बजरंग कुमार मौर्य
जिला अध्यक्ष( भावी प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुल्तानपुर)
मो न 9415600128
वेतत्सप्प न 9415600128
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts