Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

यूपी में 3500 उर्दू शिक्षकों के लिए आवेदन 19 से

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सरकारी प्राइमरी स्कूलों में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती के लिए 19 जनवरी की दोपहर से आवेदन किया जा सकेगा।
आवेदन ऑनलाइन (www.upbasiceduparishad.com) किया जाएगा। वहीं 10 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। एक ही आवेदन से सारे जिलों में काउंसिलिंग करवाई जा सकेगी। इस भर्ती के लिए हर जिले में आवेदन करने की जरूरत नहीं है। बल्कि एक ही जिले में आवेदन कर सारे जिलों में मौका मिलेगा। जिस जिले से अभ्यर्थी आवेदन करेगा वहीं पर उसे पहली काउंसिलिंग करानी होगी। यदि उस जिले की पहली काउंसिलिंग की कट ऑफ मेरिट में अभ्यर्थी नहीं आएगा, तब दूसरे जिलों की दूसरी काउंसिलिंग में वह भाग ले सकेगा। इस भर्ती में अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है। अदीब की योग्यता रखने वाले कर सकेंगे आवेदन इस बार हाईस्कूल के समकक्ष जामिया उर्दू की अदीब, मुंशी (फारसी) व मौलवी (अरबी) की शैक्षणिक योग्यता को भी शामिल किया गया है। इससे पहले भी 4280 उर्दू शिक्षकों की भर्ती सरकार कर चुकी है, लेकिन इसमें हाईस्कूल के समकक्ष इन योग्यताओं को नहीं माना था जिससे काफी अभ्यर्थी आवेदन करने से छूट गए थे। दरअसल, इस भर्ती में 1997 से पहले उर्दू जामिया से मोअल्लिम-ए-उर्दू की उपाधि रखने वालों को भी मौका दिया जा रहा है। ये उपाधिधारक हाईस्कूल की जगह अदीब, मुंशी या मौलवी पास हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें रजिस्ट्रेशन शुरू होगा-19 जनवरी, दोपहर से रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे-5 फरवरी, शाम 5 बजे तक आवदेन शुल्क जमा कर सकेंगे-8 फरवरी, शाम तक आवेदन कर सकेंगे-10 फरवरी तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे- 11 से 15 फरवरी, शाम 5 बजे तक


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts