Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नव वर्ष संध्या पर आपके लिए - दर्द भरा हास्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

वैवाहिक जीवन का पहला पड़ाव-
नयी-नयी शादी हुई है,
"पतिदेव" प्रात: शेविंग कर रहे हैं तभी उनको ब्लैड लग जाता है।

आहs की हल्की आवाज उनके मुंह से निकली, और पत्नीजी किचिन से भागी हुई आयी!
'डार्लिंग' ब्लैड लग गया ! पति ने पत्नी से 'नार्मल' होते हुए कहा !
(पत्नी जल्दी से 'डिटाल' लाती है।)
अरे ! कितना सारा ब्लड निकल गया, आज आप आफिस मत जाइये, घर पर ही रेस्ट कीजिए ,फेसबुक चलाइये या व्हाट्सऎप दौड़ाइए !
हाय राम , दर्द हो रहा होगा न ? पत्नी दुःखी स्वर में 'डिटाल' लगाती हुई बोली!
_________________________________________________
वैवाहिक जीवन का दूसरा पड़ाव-
अब बच्चे हो जाते हैं,
"पति महोदय" रोज की तरह शेविंग कर रहे है, उनको ब्लैड लग जाता है।
उफ!! मीनूsss.....ब्लैड लग गया, 'पति महोदय' होने वाले 'दर्द' से भी 'तेज' चिल्लाये।
आप भी ना!!, इतने साल आपको सेविंग करते हुए हो गये, पर अभी तक आपको सेविंग करनी नहीं आयी, ये लो 'फिटकरी' लगा लो, मैं आपका और बच्चों का
लन्च तैयार कर रहीं हूँ।
पत्नी झल्लाती हुई 'फिटकरी' पटकते हुए वहां से चली गयी।
___________________________________________________
वैवाहिक जीवन का तीसरा पड़ाव-
बच्चों का विवाह हो चुका है। "पति जी" शेविंग कर रहे हैं और उनको ब्लैड लग जाता है!
हायsssss मर गया!!!
अरे 'पप्पू' की 'अम्मा' कहां है 'तू'?
''क्यों चिल्ला रहे हो, इतना गला फाड कर, ब्लैड ही लगा है, कोई तलवार तो नहीं लगी ? कितनी बार कहा है, अब अपने आप 'दाढ़ी ' मत बनाया करो, नाई
से बनवा लिया करो, पर तुम्हे तो बुढ़ापे में जवान बनने की लगी है ना ? '
वृद्ध पत्नी बिस्तर में लेटे-लेटे चिल्लाई।
अलमारी में 'डिटाल' या 'फिटकरी' रखी होगी लगा लो!
ये कहकर पत्नीजी ने चादर मुंह तक तान ली!
किसी ने ठीक कहा है-
प्यार में हम ज्यों ज्यों आगे बढ़ते गये,
'आप' से 'तुम' फिर तुम से 'तू' होते गए ।
कुछ समझे " आप " ??

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts