Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

निम्न टीम के ये मुद्दे है आप इन मुद्दों को याची बने : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

याची की दुकान बहुत तेज चल रही है और ग्राहक भी दुकानदारी खूब चला रहे है । याची बनाने का मेरा विरोध नही है लेकिन धोखेबाजी के खिलाफ अवश्य हु जिस तरह गाँव देहात में डॉ सब मर्ज की दवाई दे देते है चाहिए कोई मर्ज हो उसी प्रकार चाइये याची का हित किसी मुद्दे में हो लेकिन ये दुकानदार केपास मना नही चाहे
वर्गीकरण का मुद्दे पर हित हो लाव पैसे बनो हमसे याची,चाहय 90 से निचे वाले हो या 90 से ऊपर वाले लाओ पैसे,चाह अकदमिक से भर्ती स्पोर्ट हो या टेट लेकिन लाओ पैसे और बनो याची ।
में आपसे पूछना चाहता हु क्या एक आदमी इस सभी अलग अलग मुद्दों पर लड़ेगा नही सिर्फ अपना स्वार्थ सिद्ध करेगा यदि आपको याची बनना है है तो सबसे पहले आप ये तय करो की हमे किस्से याची बनाना है और उसका मुद्दा क्या,क्या उसका मुद्दा आपके हितो से जुड़ा है यदि हां तो ही जुड़े
जहाँ तक में समझता हु निम्न टीम के ये मुद्दे है आप इन मुद्दों को याची बने
1-वर्गीकरण मुद्दे पर राहुल और आसुतोष
2-90 व् 105 के समायोजन आनद रमन व् मयंक जी
3- पूर्ण समायोजन हिमांशु राणा व् अरसद अली
4-क्रिटरया कम करने के लिए अनिल बरनी
5-90 से कम वाली sc महिलो की शीट 90+ पुरषो कल दिलाने अर्थार्त सीट कन्वर्ट के लिए में यानि वेद प्रकाश
6-अकेडमिक की मांग के लिए कपिल देव
उपरोक्त मुद्दे है जिसका हित जिससे जुड़ा है उससे ही याची बने कही अपधाप में क्रॉस याची बन गये तो जान आफत में पड़ जायेगी । कभी कोई याची एक तरफ विग्यापन के विरोध और एक याचिका में विज्ञापन से नोकरी की मांग ना क्र बेठे उस्लिये उपरोक्त जानकारी जनहित में जारी


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Random Posts