Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सचिव 12091 को नियुक्ति देने की बोले थे पर अब काउंसलिंग और कट ऑफ क्यों ? : Ganesh Dixit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

75000 प्रत्यावेदन में से बेसिक शिक्षा परिषद ने 12091 की सूची साइट पर अपलोड की है,सूची में शामिल सभी बॉर्डर लाईन साथियों को बधाई ! पर सुप्रीम कोर्ट में परिषद सचिव 12091 को नियुक्ति देने की बोले थे पर अब काउंसलिंग और कट ऑफ क्यों ?


12091 में शामिल सभी लोगों से सलाह है की वो दवाब बनाकर जल्द से जल्द नियुक्ति देने की माँग करें जिससे 24 से पूर्व स्थिति स्पष्ट हो सके ! मेरा पूर्ण सहयोग है,जहाँ ज़रूरी हो,बोलें,मैं उपस्थित रहूंगा !
इसके अलावा मानदेय व वेतन में अपनाई जा रही भेदभाव की नीति का हर्जाना शासन -प्रशासन को आगे भुगतना होगा,शासन जिस तरह से 72825 के साथ भेदभावपूर्ण सौतेला व्यवहार कर रहा है उसके लिये इतिहास गवाह है की जब जब शिक्षक का उत्पीड़न किया गया तो ऊन लोगों का विनाश ही हुआ है,कौट्लिय जैसे एक शिक्षक के अपमान ने समस्त नंद वंश का सर्वनाश कर दिया था तो यहाँ तो हजारों शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है,
इन्हीं मुद्दों यथा -वेतन,मानदेय,आगामी 24 फरवरी की सुनवाई आदि सभी समस्यायों पर विचार विमर्श,मंथन और समाधान हेतू सोमवार,दिनांक -8/2/2016 को लखनऊ के बारादरी पार्क में 10 बजे 72825 से जुड़े प्रदेश के समस्त जिलों की वृहद मीटिंग रखी गयी है जिसमें सर्वश्री एस के पाठक,राकेश यादव,अवनीश यादव,योगेंद्र सिंह,प्रियरंजन वर्मा,अनुराग सिंह आदि सभी लोग उपस्थित होंगे,
72825 में चयनीत सभी लोगों और उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है,सभी लोग अपनी अपनी बात व सुझाव रखें !
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts