Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

24,25,26 फरवरी को केस की सुनवाई , अंतिम निर्णय की पूर्ण सम्भावना : Ganesh Dixhit : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि सभी को विदित है की 24,25,26 फरवरी को हमारे केस की सुनवाई निर्धारित है और पूर्ण सम्भावना है की अंतिम निर्णय भी दे दिया जायेगा ! प्रथमदृष्ट्या,99% हम विजयी लग रहे हैं,फ़िर भी 1% के रूप में अंतिम निर्णय आना है ऐसे में 1% को भी हम पूर्ण गम्भीरता से ले रहे हैं क्योंकि ये हमारे जीवन का सवाल है
इसलिये टीईटी संघर्ष मोर्चा ने तीनों दिन अपना एक अधिवक्ता पैरवी के लिये उपस्थित करने का निर्णय लिया है,
सर्वसम्मति से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजीव धवन जी हमारे केस की निर्धारित तीनों दिनों में हमारा पक्ष रखने को हायर किये गये हैं,जिनकी फीस प्रतिदिन 3.30लाख है अत: लगभग 10 लाख धनराशि की ज़रूरत होगी,
आज हमारे साथी श्री संजय जी,सहारनपुर ने श्री धवन जी को टोकन मनी के रूप में 50000 रुपये भुगतान कर दिये हैं,
शेष राशि ब्रीफिंग से पहले देनी होगी अत: सभी से अपील है की स्वतः संज्ञान लेते हुये अपना सहयोग मोर्चे द्वारा निर्धारित तीन अकाउंट,यथा -श्री उमाशंकर यादव बाराबंकी ,श्री संजय कुमार,सहारनपुर व श्री एस के पाठक, में कल दोपहर तक हर हाल में भेज दें जिससे वकील साहब की फीस देकर ब्रीफिंग करवाई जा सके !
हम शुरू से निर्विवाद रूप से काम में संलग्न हैं,अभी भी हैं,किसी की आलोचना या भर्त्सना में आप भी अपनी शक्ति का बिल्कुल भी क्षरण न होने दें,
आप लगातार विजयी रहे हैं यह हमारी नौकरी पूर्णरुपेण संगठन की देन है और यह संगठन हमारा है,हर अध्यापक दूसरे जितना ही महत्वपूर्ण है इसलिये अपने संगठन को और शक्तिशाली बनायें क्योंकि -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी !!

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts