Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Service Book : सेवा पुस्तिका बनवाने हेतु निम्न प्रपत्र कल हर हालत में तैयार करें : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सेवा पुस्तिका बनवाने हेतु निम्न प्रपत्र कल हर हालत में तैयार कर लें-
1-नियुक्तिपत्र(छायाप्रति) व कार्यभार ग्रहण पत्र(मूल) दोनों ही beo सर
के द्वारा सत्यापित होने चाहिए । यदि सत्यापित नहीं हैं तो beo सर से मिलकर अविलंब करवा लें।

2-सेवा पुस्तिका व सूचना प्रपत्र (दोनों ही कला प्रिंटियोग्राफिक्स- निकट
बी0एस0ए0 कार्यालय से 34 देकर प्राप्त कर लें व सूचना प्रपत्र भर लें व फ़ोटो चिपका दें।)
नोट- किसी किसी ब्लाक में सर्विस बुक वहीँ
से उपलब्ध करवाई जा रही है- जैसे मितौली व ईशानगर।

3-बैंक पासबुक की कम से कम 2 फोटोकॉपी करवा लें।

4- दो फ़ाइल जिसमें सभी शैक्षणिक अंकपत्र व प्रमाणपत्र, टेट मार्कशीट, टेट प्रशिक्षु परीक्षा 2011/वि0बी0टी0सी0 प्रमाणपत्र जाति व निवास प्रमाणपत्र, पैनकार्ड व एक पहचान पत्र व 2 फ़ोटो आदि उचित क्रम में लगाकर समस्त फोटोकॉपी को स्वप्रमाणित कर दें।

5- बी0एस0 ए0 सर के द्वारा किये गए वेतन आदेश पत्र की आदेश संख्या भी कहीं पर नोट कर लें व वेतन आदेश में आप किस क्रम संख्या पर
हैं ये भी याद करले। जरूरत पड़ सकती है।
जनहित में जारी......
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts