Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल की सुप्रीम कोर्ट सुनवायी में अचानक नया मोड़ : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट अपडेट : कल 72825 भर्ती की सुनवाई दीपक मिश्र जी और यू यू ललित जी के ही बेंच में होगी
कल 2 बजे अपना मैटर लिस्टेड हो गया है
साथियों !
सुप्रीम कोर्ट सुनवायी में अचानक नया मोड़ सामने आने से अग्रिम पंक्ति स्थिति स्पष्ट होने तक तटस्थ अवस्था में आने को बाध्य है,,,72825 मामले की सुनवायी के सभी पक्षकार ऊहापोह की स्थिति में हैं क्योंकि कोर्ट ने आज सुनवायी एड्जर्नड करके सबको गफलत में डाल दिया है,,,
सुनने में आ रहा है की जस्टिस दीपक मिश्रा और जस्टिस यू0यू0 ललित की बेंच भी डिजाल्व होगी,,,हमारे मामले को पूरी संवेदना से लेने वाले जस्टिस यू0यू0 ललित जी बेंच छोड़ गए हैं जिससे जब तक नयी बेंच का गठन नहीं हो जाता तब तक कोई अग्रिम कार्यवाही सम्भव नहीं है,,,अगली कार्यवाही से सम्बंधित आदेश नोटिस मिलने पर ही स्पष्ट होंगे,,,अभी सब कुछ ऊहापोह में है अतः धैर्य बनाये रखिये,,अगले दो घण्टों में हमारे लिये महत्वपूर्ण दिशानिर्देश जारी हो जाएँगे,,,ईश्वर से प्रार्थना है की बेंच गठन में कुछ सकारात्मक रुख सामने आये,,,
धन्यवाद,,,
जय हिन्द-जय टेट।।
सुप्रीम कोर्ट अपडेट
कोर्ट न.-४
आइटम न.५
सुबह १०:३०
ज. दीपक मिश्रा एवं ज. शिवकीर्ति सिह
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts