Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक और चाल चल दी गयी , केस पुनः 26 अप्रैल को सुनवाइ के लिए लिस्ट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बीटीसी वेलफेयर एसोशिएसन की ओर से दाखिल स्पेशल लिस्टिंग एप्लीकेशन और बी एड याचियों की ओर से नीम हकीम लोगों द्वारा डाली गयी ia के कारण हमारा केस पुनः 26 अप्रैल को सुनवाइ के लिए लिस्ट हो गया है। बी टी सी याचियों ने यह मुद्दा उठाया कि राज्य में ट्रेंड बी टी सी और टेट क्वालिफाइड के होते हुए शिक्षा

मित्रों को समायोजित करके कोर्ट के स्थगन आदेश के माध्यम से लगातार कार्य कराया जा रहा है, अतः कोर्ट ने शिक्षा मित्र मुद्दे को 11जुलाई के स्थान पर हमारे केस से पुनः जोड़ दिया है। मोहम्मद अरशद बीटीसी द्वारा दाखिल याचिका में एकल बेंच माननीय टंडन द्वारा 72825 से शिव प्रकाश कुशवाहा की रिट के माध्यम से अलग कर बी टी सी 2004 टेट क्वालिफाइड लोगों की नियुक्ति को आधार बनाते हुए 72825 सीटों पर भी बी टी सी को दावेदार बताया गया है। साथ यह भी कहा गया है क्योकि 72825 अंतरिम रूप से नियुक्त हैं और टेट क्वालिफाइड बी टी सी जो कि प्राथमिक स्तर पर ncte द्वारा असली पात्र हैं के उप्लब्ध रहने पर बी एड वालों को और शिक्षा मित्रो को बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

nullnull
टेट अध्यापक मित्रोँ याची व्यवसाइयों की वजह से आज अपना केस अहम और खतरनाक मोड़ पर खड़ा है। बी टी से वालों ने मार्च में भी डेट लगवाने का प्रयास किया था। पर आज की बी टी सी के वकीलों द्वारा दमदार बहस से डेट अचानक से 26 अप्रैल घोषित करा देना यह इंगित करता है 12 वें और 15वें का मुद्दा अब पुनः गर्मायेगा और अपना केस 26 अप्रैल से फाइनल हियरिंग पर लग सकता है। 24 फ़रवरी के आदेश के क्रम में उधर सचिव संजय सिन्हा ने आदेश जारी करते हुए समस्त bsa से 72825 में district wise अनंतिम कटऑफ और जिले में बची हुई रिक्त seats का ब्यौरा माँगा है। आदेश में स्पस्ट है की 29 तक सारी सुचना देनी है। इसमें ये कोर्ट में रिक्त सीट्स बताएंगे की सर सीट्स तो कम है petitioner ज्यादा हैं । मतलब एक और चाल चल दी गयी । आदेश की प्रति नीचे पढ़ें।
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts