Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 72825 का केस प्रारम्भ से ही अनिश्चितताओं से रहा घिरा : मयंक तिवारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नोट : 25अप्रैल को इलाहाबाद में होने वाला धरना तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाता है। धरना के सम्बन्ध में आगे की रणनीति 26अप्रैल की सुनवाई के बाद तय की जायेगी। प्रारम्भ से ही हमारा केस अनिश्चितताओं से घिरा रहा है वह दौर आज भी जारी है।

इसीलिए हम हर बार पहले से ही सभी परिस्तिथि से लड़ने हेतु तैयार रहते है। आप सभी का जीवन व् भविष्य हमारे लिए उतना ही महत्वपूर्ण  है जितना कि हमारा अपना और हम ठीक उसी मुस्तैदी से तैयार रहते है जितनी कि सीमा सुरक्षा को भारतीय जाबांज सैनिक। हमारा ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहता है और यही कारण है कि आज हमारी टीम की प्रदेश में अलग पहिचान है।

जो साथी हमारी टीम से 24फरबरी से पहले जुड़े थे उन सभी की फ़ाइल टेट मार्क्स, टेट रोल नंबर, बिना किसी शोर-शरावे, बिना किसी अतिरिक्त लूट के विभाग तक पहुँचा दिया था और जो साथी 24फरबरी के बाद जुड़े उन समस्त अभ्यर्थियों की याचिका भी हमने समय से फ़ाइल कर दी है जबकि हमें रात-दिन टारगेट कर अपने आपको हाई लाइट करके याची बनाने वाले लोगों की अभी फीडिंग ही नही हुई है अब सोचिये रात-दिन आनन्-फानन में फीडिंग होगी फिर याचिका फ़ाइल होगी तो ना जाने कितनी गलतियां होगी और ना जाने कितने डिफेक्ट लगेंगे और ना जाने कितने नाम छूटेंगे। और जब ये अभी फाइलिंग में बिजी रहेंगे तो एडवोकेट कब हायर होंगे कब ब्रीफ होंगे क्या कोर्ट के समक्ष रखेंगे भगवान ही जाने।

मैंने पहले भी कहा था आज पुनः कह रहा हूँ.......

"आप भी अपनी रेखा लम्बी करने का प्रयास करें, दूसरों की छोटी करने में ऊर्जा नष्ठ ना करें। यदि आप ने भी अपनी रेखा सही दिशा में लम्बी की तब उद्देश्य ओर आसान हो जायेगा। हमारी बराबरी करने के लिए हमारे बराबर मेहनत करो सिर्फ बुराई करने बेबुनियाद आरोप लगाने/भ्रम फ़ैलाने से बराबरी नही होगी।" आज जब प्रदेश की सभी छोटी-बड़ी टीमअपनी याचिका की फाइलिंग में फसीं होंगी तब हम केस की मजबूती हेतु सीनियर को ब्रीफ कर रहे होंगे।

जैसाकि आप सभी को जानकारी है कि अब 26अप्रैल को अपने मुद्दे के साथ शिक्षामित्र मुद्दा भी मिसलेनियस में सूना जायेगा अतः हम अपनी तरफ से पूर्ण रूप से तैयार है। हमारी टीम की तरफ से इस बार जो एडवोकेट्स का पैनल रहेगा उसकी संभावित लिस्ट निन्मवत है....
सीनियर एडवोकेट्स
•एल नागेश्वर राव जी
•के वी विश्वनाथन जी
•के वेणुगोपाल जी
•वी मोहना जी
एडवोकेट्स
•मेहुल एम् गुप्ता जी
•मुकेश वर्मा जी
•पी भारद्वाज जी
एडवोकेट्स ऑन रिकार्ड
•के शारदा देवी जी
•रवि प्रकाश गुप्ता जी
•यशपाल धींगरा जी

हम आपके उज्जवल भविष्य हेतु वचनबद्ध है और हर परिस्तिथि में अपना सर्वश्रेष्ठ देने हेतु सक्षम।
आप सभी बस प्रार्थना कीजिये और हमें शुभ कामनाएँ दीजिये ताकि हमें अपने लक्ष्य तक पहुँचने में अब ओर समय ना लगे।
इसी आशा-उम्मीद के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
null
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts