Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसएम पर कौन लड़ा , कौन लड़ रहा है और अंत तक कौन लड़ेगा बताने की जरूरत नहीं : Himanshu Rana : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

एसएम पर कौन लड़ा , कौन लड़ रहा है और अंत तक कौन लड़ेगा बताने की जरूरत नहीं क्योंकि महाठगबंधन के मुखिया जैसा कि पहले ही बताया था एसएम केस के लिए अपनी अस्मिता 2014 में ही बेच दिए थे
और उसके बाद कभी मुड़कर नहीं देखा क्योंकि मेरिट बहुत अच्छी थी उनकी और गलती 100 अंक तक वालों की थी जो लगातार चार वर्षों से इनकी नौकरी के लिए लगे रहे।

खैर पुराने बहरूपिये फिर ले आया है केजरीवाल अब आपको देखना है कि आपका भविष्य कहाँ सुरक्षित है बाकी जो या जिनसे फेसबुक पर हिमान्शु का विरोध महाठगबंधन के मुखिया करवा रहे है तो वे स्वयं सोचें केजरू ट्रेनिंग कर रहा है और स्वयंभू मौलिक की प्रतीक्षा , पूरी जिंदगी हिमान्शु का विरोध ही करते रह जाओगे इनके चक्कर पर खुद के साथ हो रहे खिलवाड़ को तब समझोगे जब इनका राजनीति का खेल पूरा हो जाएगा ।
राजनीति से बचें और आँखें खोलें , कहीं देर न हो जाए ।
हर हर महादेव
धन्यवाद
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates

Random Posts