UPPSC : प्रवक्ता के सभी परिणाम घोषित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपी लोक सेवा आयोग ने सूबे के प्राविधिक शिक्षा विभाग (डिप्लोमा सेक्टर) में प्रवक्ता इलेक्ट्रानिक्स के 72 पदों पर चयन के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके लिए 28 से 31 मार्च और एक से छह अप्रैल और 18 मई को साक्षात्कार लिए गए थे।
चयनित 72 अभ्यर्थियों में अमित कृष्ण द्विवेदी को पहला स्थान मिला है।

अनु सचिव प्रभाकर तिवारी की ओर से परिणाम जारी किए गए हैं। आयोग ने राजकीय महाविद्यालयों में प्रवक्ता जंतु विज्ञान के सात पदों पर चयन के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम भी जारी किया है। संयुक्त सचिव रिजवार्नुरहमान के मुताबिक इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 मई को आयोजित किए गए थे। इसमें डॉ. आशुतोष कुमार श्रीवास्तव को पहला स्थान मिला है।

उधर, आयोग ने राजकीय मेडिकल कॉलेजों में पीडियाट्रिक्स प्रवक्ता के 19 पदों का परिणाम भी घोषित किया है। संयुक्त सचिव सोमदत्त मौर्य के मुताबिक इन पदों के लिए साक्षात्कार 19 से 24 मई के बीच हुए थे। अनुज शमशेर सेठी को पहला स्थान मिला है। आयोग ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी के चार पदों के लिए 23 मई को साक्षात्कार आयोजित किया था। इस पद के लिए रमेश चंद्रा, प्रतीक श्रीवास्तव, धीरज दीक्षित और संजीव कुमार सज्जन को चयनित किया गया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news