Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सहायक के 1825 पदों के लिए मांगे फर्जी तरीके से ऑन लाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : राजधानी में फर्जी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को ठगने का एक मामला प्रकाश में आया है। डाक विभाग ने डाक सहायक और सार्टिग सहायक के 1825 पदों की भर्ती के लिए फर्जी वेबसाइट बनाकर विज्ञापन निकालने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
साथ ही सीबीआइ को भी इस मामले की जांच के लिए पत्र लिखा है।1जालसाजों ने www.indiapost.net.in नाम की फर्जी वेबसाइट बनाकर यूपी पोस्ट सर्किल के लिए डाक सहायक और सार्टिग सहायक के 1825 पदों की भर्ती का विज्ञापन निकाला है। भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता अंग्रेजी से इंटरमीडिएट बतायी गई और इसके लिए वेतनमान 5200-20200 और ग्रेड पे 1900 से 2400 तक दिखाया गया। विज्ञापन में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त बतायी गई। इस फर्जीवाड़े के लिए जनरल और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये और एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये परीक्षा शुल्क मांगा गया है। अप्लीकेशन का शुल्क ऑन लाइन ही जमा कराने को कहा गया।1 डाक विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो उसका कार्मिक और सतर्कता विभाग हरकत में आया। यूपी परिमंडल मुख्यालय ने सीबीआइ को पत्र लिखकर जांच की मांग की। जबकि हजरतगंज थाना में डाक विभाग की ओर से धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कराया गया है। निदेशक डाक वीके दक्ष ने बताया कि पुलिस ने इस प्रकरण की पड़ताल भी शुरू कर दी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts