Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा मित्रो ने श्री महेंद्र पांडेय (मानव विकास संसाधन राज्य मंत्री भारत सरकार) को सौपा पत्रक

उ0प्र0प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ चंदौली के शिक्षा मित्रो ने श्री महेंद्र पांडेय(मानव विकास संसाधन राज्य मंत्री भारत सरकार) को सौपा पत्रक : आज दिनांक 30 जुलाई को uppsms चंदौली के शिक्षा मित्रो ने बबुरी मे शिक्षा
मित्र संजय तिवारी के आवास पे प्रांतीय सयुक्त मंत्री हेमंत कुमार मौर्य व मण्डल वाराणसी के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार के नेतृव मे सैकड़ो शिक्षा मित्रो ने मंत्री जी को पत्रक सौपते हुए 5मिनट तक अपनी बात मंत्री जी को बताया ।मंत्री जी ने पूर्ण आश्वाशन दिया की आप सभी का पूर्ण सहयोग किया जायेगा ।
प्रतिनिधि मण्डल मे:-----
हेमन्त मौर्य(प्रांतीय सयुक्त मंत्री) भूपेन्द्र कुमार (मण्डल अध्यक्ष वाराणसी)सत्यनारायण यादव( मण्डल उपाध्यक्ष वाराणसी)इंद्रजीत यादव(जिलाध्यक्ष चंदौली)राजेश सिंह(महामंत्री चंदौली)नन्द लाल यादव(उपाध्यक्ष चंदौली) दिलीप चौहान(ब्लाक अध्यक्ष चकिया)मनोज तिवारी(ब्लाक अध्यक्ष शहाबगंज) कैलाश यादव ब्लाक अध्यक्ष नौगढ़,अनिल jaisawaal चंदौली,संजय जैन रामकरन आशुतोष राजन राय (सभी ब्लाक अध्यक्ष)विशुद्ध नन्द उपा0 सैयद युनुस सतेंद्र कुमार अशोक अरुण अशोक गांधीनगर बृजमोहन रामजनम यादव संजय तिवारी आभा मौर्या पूनन स्मृति वर्मा आदि रहे ।
आपका:---------
भूपेन्द्र कुमार मण्डल अध्यक्ष वाराणसी ।

Share
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts