राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को वर्ष 2016 के शेष महीनों और 2017 की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया। इसके अनुसार पीसीएस-2017 की प्रारंभिक परीक्षा अगले साल 19 मार्च को होगी। आयोग ने इस बार अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 की भी सुधि ली है।
यह परीक्षा इसी साल होगी।1इससे पहले आयोग ने जनवरी से लेकर जुलाई, 2016 तक की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था। अभ्यर्थियों में उत्सुकता पीसीएस-2016 की मुख्य परीक्षा को लेकर थी। आयोग ने इसकी तारीख भी तय कर दी है। यह परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी। इससे प्रतियोगियों को तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ की ओर जारी कैलेंडर में 2017 की मुख्य परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है। 2017 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीख भी अभी से ही निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा अगले साल जुलाई में होगी। 12016 और 2017 की मुख्य परीक्षाएं और उनकी तारीख1’ सहायक वन संरक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2015 : 9 अगस्त से 21 अगस्त, 20161’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 सामान्य अंग्रेजी वैकल्पिक : 28 अगस्त, 20161’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 अंग्रेजी आशुलेखन व टंकण परीक्षा (वैकल्पिक) : 4 सितंबर, 20161’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 कंप्यूटर टेस्ट : 11 सितंबर, 20161’ प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2015 25 सितंबर, 20161’ सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2016 : 20 सितंबर, 2016 से 1’ उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) प्रारंभिक परीक्षा-2016 : 16 अक्टूबर, 20161’ समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2016 : 27 नवंबर, 20161’ उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) मुख्य परीक्षा-2016 : 18 दिसंबर, 2016 से1’ सहायक कुलसचिव परीक्षा-2015: 19 फरवरी, 20171’ सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2017 : 19 मार्च, 20171’ समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2016 : 25 व 26 जून1’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2016 : 2 जुलाई, 20171’ सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2017 : 17 जुलाई 2017 से1’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2016 हंिदूी-अंग्रेजी टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा-22 अगस्त, 2017 से1’ सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2016 : 10 दिसंबर, 2017।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
यह परीक्षा इसी साल होगी।1इससे पहले आयोग ने जनवरी से लेकर जुलाई, 2016 तक की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया था। अभ्यर्थियों में उत्सुकता पीसीएस-2016 की मुख्य परीक्षा को लेकर थी। आयोग ने इसकी तारीख भी तय कर दी है। यह परीक्षा 20 सितंबर से शुरू होगी। इससे प्रतियोगियों को तैयारी के लिए भी पर्याप्त समय मिल जाएगा। आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रभुनाथ की ओर जारी कैलेंडर में 2017 की मुख्य परीक्षाओं को भी शामिल किया गया है। 2017 की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही आयोग ने मुख्य परीक्षा की तारीख भी अभी से ही निर्धारित कर दी है। यह परीक्षा अगले साल जुलाई में होगी। 12016 और 2017 की मुख्य परीक्षाएं और उनकी तारीख1’ सहायक वन संरक्षक (सामान्य चयन) परीक्षा-2015 : 9 अगस्त से 21 अगस्त, 20161’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 सामान्य अंग्रेजी वैकल्पिक : 28 अगस्त, 20161’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 अंग्रेजी आशुलेखन व टंकण परीक्षा (वैकल्पिक) : 4 सितंबर, 20161’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2010 कंप्यूटर टेस्ट : 11 सितंबर, 20161’ प्रवक्ता राजकीय इंटर कालेज स्क्रीनिंग परीक्षा-2015 25 सितंबर, 20161’ सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2016 : 20 सितंबर, 2016 से 1’ उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) प्रारंभिक परीक्षा-2016 : 16 अक्टूबर, 20161’ समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा.) परीक्षा-2016 : 27 नवंबर, 20161’ उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जू.डि.) मुख्य परीक्षा-2016 : 18 दिसंबर, 2016 से1’ सहायक कुलसचिव परीक्षा-2015: 19 फरवरी, 20171’ सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2017 : 19 मार्च, 20171’ समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2016 : 25 व 26 जून1’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2016 : 2 जुलाई, 20171’ सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा मुख्य परीक्षा-2017 : 17 जुलाई 2017 से1’ अपर निजी सचिव परीक्षा-2016 हंिदूी-अंग्रेजी टंकण एवं आशुलेखन परीक्षा-22 अगस्त, 2017 से1’ सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा-2016 : 10 दिसंबर, 2017।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات