Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नियुक्ति पत्र जारी करने का हुआ आदेश , बेसिक शिक्षा के सचिव ने जारी किया आदेश, आज बांटे जाएंगे नियुक्त पत्र

बदायूं : पंद्रह हजार शिक्षक भर्ती प्रकरण में नियुक्ति पत्र वितरण का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा
परिषद के सचिव ने बीएसए को नियुक्ति पत्र बांटने का आदेश जारी कर दिया है। सचिव का आदेश प्राप्त होते ही शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण की तैयारी कर ली है।
शुक्रवार से बीएसए कार्यालय से शिक्षक अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। 1गत माह जून में पंद्रह हजार शिक्षकों की भर्ती हुई थी। नियुक्ति के बाद चयन भी हो गया। शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे जाने थे। मगर स्पेशल डिप्लोमा धारक तेरह अभ्यार्थियों ने काउंसलिंग में उन्हें न शामिल किए जाने पर कोर्ट का रुख किया था। अभ्यार्थियों के कोर्ट जाने के बाद नियुक्ति पत्र वितरण पर रोक लगा दी गई थी। 1हालांकि स्पेशल डिप्लोमा धारक अभ्यार्थियों को काउंसलिंग में शामिल करने के लिए 23 जून को आदेश जारी हुआ। अगले दिन 24 जुलाई को फिर काउंसिलंग कर सात अभ्यार्थियों का चयन कर लिया गया। बाकी मेरिट की वजह से चयन से वंचित रह गए। चयन के बाद सातों अभ्यार्थियों ने कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले लेने के साथ शपथ पत्र प्रस्तुत कर दिया। विगत दिनों इस संबंध में कोर्ट में सुनवाई हुई। लिहाजा अब नियुक्ति पत्र वितरण का आदेश हो गया है। जिले में करीब 380 अभ्यार्थियों का शिक्षक पद पर चयन हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण का ऑर्डर मिल गया है। सचिव के आदेश भी जारी हो गए हैं। शुक्रवार को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts