Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कल सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट न 4 में आँखों देखा हाल

14000 समायोजन कोर्ट न 4 सीरियल न 14 पर न्यायधीश दीपक मिश्रा जी ने 10 बजकर 40 मिनट पर शुरू हुआ सबसे पहले uppsms के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री पराग त्रिपाठी के द्वारा 14000 शिक्षामित्रो को समायोजन की मांग की जोरदार अपील की
और उन्होंने कोर्ट को ये भी बताया की इसका go 91000 का पूर्व में ही हो चूका है तथा समायोजन की सारी अनोपचारिक्ता पूर्ण कर ली गयी है इस समय ये केवल 3500 ही पा रहे है जिस पर न्यायधीश दीपक मिश्रा ने यह कहते हुए 27 जुलाई के लिए teg क्र दिया की सबसे पहले उच्च न्यायालय के उस फ़ाइल को देखूंगा की कोर्ट ने क्या आदेश किया है और फिर इस पर निर्णय लेंगे कोर्ट अलग से कोई अंतरिम आदेश पारित नही करेगा जिस पर पुनः अधिवक्ता पराग त्रिपाठी ने इनके भविष्य को देखते हुए समायोजन का अनुरोध किया ततपश्चात् अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने नोटिस जारी करने की अपील की जिस पर न्यायधीश महोदय ने कहा की 27 जुलाई में सभी को सुनेंगे सरकार की तरफ से सरकारी अधिवक्ता मौजूद रहे कोर्ट के अंदर
प्रदेश अध्यक्ष गाजी इमाम आला
 शिव कुमार शुक्ला ,
जगवीर भाटी, रविन्द्र रौसा मौजूद थे
मित्रों बड़े अफसोस के साथ आपको सूचित किया जा रहा है कि आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में अवशेष शिक्षा मित्रों के समायोजन के संबंध में जो तारीख थी उसकी आज पल भर के लिए सुनवाई की गई जिसमें एक अधिवक्ता पराग त्रिपाठी जी ने माननीय जस्टिस महोदय से निवेदन किया कि इस केस को 27 के साथ ही सुना जाए क्योंकि मेन केस 27 जुलाई को है। जिस पर हमारे वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद जी ने भरपूर कोशिश की लेकिन अन्तत: माननीय जस्टिस महोदय ने केस को 27 जुलाई के केस के साथ टैग कर दिया है।
अब आप स्वयं अनुमान लगा लीजिए की पराग त्रिपाठी किसके वकील है? और उन्होंने क्यों ऐसी हरकत की ? कुल मिलाकर आज पराग त्रिपाठी जी ने किये कराये पर पानी फेर दिया।

शेष सूचना विस्तार से बाद में दी जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates