Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

‎आलोक शुक्ला : हमारी नियुक्ति का आधार यही 862 अढोक भाई लोग है -- अन्यथा टेट मेरिट वाली भर्ती हो चुकी

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट अधिकांश बीएड टेट वालो को नियुक्ति दिलवाना चाहती है ,
वहीं सरकार और हमारे ही बीएड टेट वाले नही चाहते है की अधिकाँश बेरोजगारो का भला हो ।।

वैसे सोंचा था 18 नवम्बर से पहले कोई पोस्ट नही डालेंगे लेकिन मज़बूर हो जाते है कभी कभी --
---
जो हम लोग दिन भर 862 अढोक वालो को बुरा भला कहते रहते है -
तो जान लो - हमारी नियुक्ति का आधार यही 862 अढोक भाई लोग है -- अन्यथा टेट मेरिट वाली भर्ती हो चुकी ।।।
-----
एक बात और -- जब टेट मेरिट समर्थक और अकैडमिक मेरिट समर्थक का परस्पर तुलनात्मक अध्धयन करे तो -- परिणाम निम्न प्रकार के निकलेंगे ---
१-टेट मेरिट समर्थक कट्टर है वही एकेडमिक समर्थक भर्मित ।
२- टेट मोर्चा कभी नही टूटा जबकि एकेडमिक समर्थक कूदा कूदा घूम रहा है ।
३- टेट मेरिट समर्थक आज भी टेट मेरिट चयनितों से सम्बद्ध है जबकि एकेडमिक मेरिट समर्थक अढोक चयनितों को गालियां देता है ।।
----
वस्तुतः एकेडमिक मेरिट समर्थक कोई था ही नही -- कुछ 10 से 15 लोग या संख्या अधिकतम 100 बस ।
इन्ही लोगो ने आपस में सहयोग करके आज बीएड टेट बेरोजगारो की उम्मीदों के पर लगा दिए ।।।
----
एकेडमिक टीम छोटी थी और आज भी है क्योंकि याची बनाते समय कुछ गन्दे लोग जुड़ गए जो आज एकेडमिक टीम की पवित्रता और अखण्डता पर कुठार घात करने पर योजना बद्ध तरीके से कार्य कररहे है ।।
---
अढोक चयनितों 862 का विरोध बन्द करिये --- और जब तक कपिल एंड टीम है - विश्वास बनाय रखिये --- बहरूपियो से सतर्क रहते हुए कोशिस करते रहिये क्योंकि कोशिस करने वालो की हार नही होती ।।
---
*फ़िलहाल हम तो एकेडमिक टीम की टांग पकड़े हुए और तब तक पकड़े रहेंगे जब तक एकेडमिक टीम हमको भी नियुक्ति नही दिलवा देती ---परन्तु एकेडमिक टीम हमको को टांग पकड़वाए है या छुड़ा रही ये हम नही जानते ।।
* एकै साधे सब सधे---
फेविकोल का जोड़ !!!
विचार करिये अनर्गल प्रलाप बन्द करिये ।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts