शिक्षा मित्रो की वाल से आज का घटनाक्रम :- Rajesh Gupta added 8 new photos — with Gazi Imam Ala and 6 others. >>>आज उ.प्र.के 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों के केस की सुनवाई मा.सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट न. 2 में आइटम न.7 में आज सुबह 10:40 पर तीन विद्वान न्यायाधीश की खण्डपीठ के मा. दीपक मिश्रा , अजय
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने एक बार फिर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्व की भांति टौप टैन के वकीलों में मुख्य रूप से पी. चिदंबरम (पूर्व वित्त मंत्री), रुपेंद्र सिंह सूरी (अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल),अमित सिब्बल , पराग त्रिपाठी , मनोज प्रसाद एवं राजू रामचंद्रन जैसे वकीलों को खड़ा करके सुनवाई की पूरी कोशिश की।
अगली सुनवाई की तारीख कल तक फाइनल हो सकेगी।
महत्वपूर्ण बात यह रही कि आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र सघं के अलावा किसी भी संगठन का कोई भी वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं था। जिनके नाम पर अन्य तथाकथित सगंठनो ने अवैध बसूली की थी।
आखिर क्यों नहीं पहुंचे अन्य तथाकथित सगंठनो के नामी वकील ? क्यों नामी वकीलों के नाम पर लाखों की अवैध बसूली की गई ?
कोर्ट में अन्य तथाकथित सगंठनो के पदाधिकारी भी क्यों नहीं पहुंचे ?
इन तथ्यों पर भी समस्त साथियों को मंथन करना चाहिए ।
मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ एवं जिला एटा संरक्षक राजेश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने उ.प्र.सरकार के नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि तारीख आज शाम तक या कल तक लगेगी । क्योंकि जब तक तीनों न्यायाधीश महोदय के फाइल पर हस्ताक्षर नहीं होंगे तब तक नई तारीख फाइनल नहीं होगी ।साथ ही अब नई 3 जड़ों की खंडपीठ का भी जब तक गठन नही हो जाता तब तक अगली सुनवाई नहीं होगी।
आज न्यायालय में प्रदेश अध्यक्ष गाज़ी इमाम आला , प्रांतीय महामंत्री पुनीत चौधरी के साथ समस्त प्रांतीय पदाधिकारीयों के साथ एटा कार्यकारिणी से मंडलअध्यक्ष अलीगढ़ एवं जिलाधयक्ष एटा संरक्षक राजेश गुप्ता , जिलाध्यक्ष मनोज यादव, महामंत्री हरिओम प्रजापति , कोषाध्यक्ष सुनील चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुहम्मद इशाक,जिला मीडिया प्रभारी एस के राजपूत,उपाध्यक्ष सुशील पचौरी, उपाध्यक्ष संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- लाइव वीडियो : शिक्षामित्रों सहित Uptet 72825 की सुनवाई का विवरण : सुप्रीमकोर्ट के वकील की जुबानी
- Breaking News : शिक्षामित्र मामले में अगली डेट 25 मई अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार
- शिक्षामित्र केस : Next डेट लगनी लगभग तय
- Breaking News : सबसे बड़ा दंगल - यूपी टीईटी पर सुनवाई टली , मामले की अगली सुनवाई की तारीख अभी तय नही By ETV
- UPTET आज की सुनवाई का विस्तृत सार‚ पूरी सुनवाई मात्र कुछ मिनट ही हुई‚ पढ़े पूरा सार
- शिक्षामित्र केस आज की सुनवाई का सार : गणेश शंकर दीक्षित
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने एक बार फिर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पूर्व की भांति टौप टैन के वकीलों में मुख्य रूप से पी. चिदंबरम (पूर्व वित्त मंत्री), रुपेंद्र सिंह सूरी (अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट बार काउंसिल),अमित सिब्बल , पराग त्रिपाठी , मनोज प्रसाद एवं राजू रामचंद्रन जैसे वकीलों को खड़ा करके सुनवाई की पूरी कोशिश की।
अगली सुनवाई की तारीख कल तक फाइनल हो सकेगी।
महत्वपूर्ण बात यह रही कि आज उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र सघं के अलावा किसी भी संगठन का कोई भी वकील कोर्ट में उपस्थित नहीं था। जिनके नाम पर अन्य तथाकथित सगंठनो ने अवैध बसूली की थी।
आखिर क्यों नहीं पहुंचे अन्य तथाकथित सगंठनो के नामी वकील ? क्यों नामी वकीलों के नाम पर लाखों की अवैध बसूली की गई ?
कोर्ट में अन्य तथाकथित सगंठनो के पदाधिकारी भी क्यों नहीं पहुंचे ?
इन तथ्यों पर भी समस्त साथियों को मंथन करना चाहिए ।
मंडल अध्यक्ष अलीगढ़ एवं जिला एटा संरक्षक राजेश गुप्ता एवं जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने उ.प्र.सरकार के नोडल अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव से बात करने पर बताया कि तारीख आज शाम तक या कल तक लगेगी । क्योंकि जब तक तीनों न्यायाधीश महोदय के फाइल पर हस्ताक्षर नहीं होंगे तब तक नई तारीख फाइनल नहीं होगी ।साथ ही अब नई 3 जड़ों की खंडपीठ का भी जब तक गठन नही हो जाता तब तक अगली सुनवाई नहीं होगी।
आज न्यायालय में प्रदेश अध्यक्ष गाज़ी इमाम आला , प्रांतीय महामंत्री पुनीत चौधरी के साथ समस्त प्रांतीय पदाधिकारीयों के साथ एटा कार्यकारिणी से मंडलअध्यक्ष अलीगढ़ एवं जिलाधयक्ष एटा संरक्षक राजेश गुप्ता , जिलाध्यक्ष मनोज यादव, महामंत्री हरिओम प्रजापति , कोषाध्यक्ष सुनील चौहान , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुहम्मद इशाक,जिला मीडिया प्रभारी एस के राजपूत,उपाध्यक्ष सुशील पचौरी, उपाध्यक्ष संजय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- 22 फरवरी की डेट का विवरण : मिशन सुप्रीम कोर्ट ग्रुप की कलम से
- शिक्षामित्र समायोजन : BTC के लिए अभिशाप : BTC प्रशिक्षु की कलम से
- Rahul शेष विशेष कि कलम से सुप्रीमकोर्ट में शिक्षामित्रों पर हुयी बहस का विस्तृत सार
- क्या शिक्षामित्रों और टीईटी का मामला इसी तरह कोर्ट में डेट पे डेट चलता रहेगा: अपना विचार दीजिए आखिर कब होगा फैसला
- UPTET और शिक्षामित्र: आज की सुनवाई का विस्तृत सार‚ पूरी सुनवाई मात्र 5 मिनट ही हुई‚ पढ़े आज की स्थिति
- दिल्ली से लाइव अपडेट: आज एक बार फिर आज सुनवाई के बिना केस सुने को आगे बढ़ा दिया गया
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات