72825 परिवार के सम्मानित शिक्षकों
आज त्रिपुरा के 10000 शिक्षकों के केस पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा परिचर्चा हो रही है। हम भी अपने aor विवेक सिंह जी के माध्यम से इस केस पर कल से ही नजर रखे हुए थे।
इसके अतिरिक्त ncte की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं होना भी त्रिपुरा के शिक्षकों के विरुद्ध गया।
त्रिपुरा हाईकोर्ट में 10000 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश पारित करते हुए यह कहा था कि राज्य सरकार नई भर्ती नियमावली बनाएं तथा उसके आधार पर नई नियुक्तियां करे। त्रिपुरा सरकार हाई कोर्ट के आर्डर के विरुद्ध slp लेकर 2014 में सुप्रीम कोर्ट आई और प्रथम डेट पर ही स्टे ले लिया।
तब से अब तक 10 बार यह केस लिस्टेड हुआ है परंतु कल 28 मार्च को माननीय आदर्श गोयल और माननीय यू यू ललित की बेंच में पूरे दिन सुना गया। राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव और और त्रिपुरा के 10000 नियुक्त शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन बहस कर रहे थे जबकि जॉब न पाए हो प्रतिवादियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद जी बहस कर रहे थे। माननीय आदर्श गोयल और ललित साहब वरिष्ठ अधिवक्ता पीपीराव और राजीव धवन के बहससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे।
क्योंकि कल सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी अतः यह केस आज 29 मार्च को पार्ट हर्ड मैटर के तौर पर पुनः लिस्टेड था। क्योंकि आज विवेक सिंह जी अपने अन्य केसों में व्यस्त थे अतः उन्होंने फोन नहीं पिक किया इस कारण आज की अपडेट देने में सक्षम नहीं हूं।
हमारी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और 7 अप्रैल को क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर विवेक सिंह जी से कल चर्चा-परिचर्चा करेगी।
आपका साथी
निर्भय सिंह
मोबाइल नम्बर 9⃣0⃣4⃣4⃣8⃣ 7⃣4⃣5⃣1⃣2⃣
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
आज त्रिपुरा के 10000 शिक्षकों के केस पर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा परिचर्चा हो रही है। हम भी अपने aor विवेक सिंह जी के माध्यम से इस केस पर कल से ही नजर रखे हुए थे।
- सुप्रीम कोर्ट अपडेट : शिक्षामित्र, टीईटी अकेडमिक भर्ती सहित सभी मामलो से सम्बंधित सुनवाई की एडवांस कॉज लिस्ट जारी
- देखें वीडियो: बीजेपी की महिला विधायक की दवंगई, बोली सपा की गुंडई गा@#....में डाल देंगे
- शिमि अयोग्य होते हुए भी टेट 2011 पर थूकने के काम किए हैं................Dharmendra Sharma
- शिक्षामित्रों के सम्बन्ध में NCTE का काउंटर : NCTE के काउंटर मैं 1 से लेकर 28 बिंदु है जो अपने आप मैं सिद्ध करते हैं की शिक्षामित्र क्या है ?
- ७ अप्रैल को होना कुछ नही है और तारीख जुलाई मे जायेगी यह कटु सत्य है : ॠषि श्रीवास्तव
- सुप्रीम कोर्ट में महा मुकाबला में किस के पक्ष में क्या है बातें, निस्पक्ष और सटीक आकलन - शिक्षा मित्र , अचयनित टेट, अकादमिक वर्सस टेट मेरिट धारी
इसके अतिरिक्त ncte की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं होना भी त्रिपुरा के शिक्षकों के विरुद्ध गया।
त्रिपुरा हाईकोर्ट में 10000 शिक्षकों की सेवा समाप्ति का आदेश पारित करते हुए यह कहा था कि राज्य सरकार नई भर्ती नियमावली बनाएं तथा उसके आधार पर नई नियुक्तियां करे। त्रिपुरा सरकार हाई कोर्ट के आर्डर के विरुद्ध slp लेकर 2014 में सुप्रीम कोर्ट आई और प्रथम डेट पर ही स्टे ले लिया।
तब से अब तक 10 बार यह केस लिस्टेड हुआ है परंतु कल 28 मार्च को माननीय आदर्श गोयल और माननीय यू यू ललित की बेंच में पूरे दिन सुना गया। राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता पी पी राव और और त्रिपुरा के 10000 नियुक्त शिक्षकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन बहस कर रहे थे जबकि जॉब न पाए हो प्रतिवादियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद जी बहस कर रहे थे। माननीय आदर्श गोयल और ललित साहब वरिष्ठ अधिवक्ता पीपीराव और राजीव धवन के बहससे संतुष्ट नजर नहीं आ रहे थे।
क्योंकि कल सुनवाई पूरी नहीं हो पाई थी अतः यह केस आज 29 मार्च को पार्ट हर्ड मैटर के तौर पर पुनः लिस्टेड था। क्योंकि आज विवेक सिंह जी अपने अन्य केसों में व्यस्त थे अतः उन्होंने फोन नहीं पिक किया इस कारण आज की अपडेट देने में सक्षम नहीं हूं।
हमारी टीम पूरी तरह से मुस्तैद है और 7 अप्रैल को क्या रणनीति होनी चाहिए इस पर विवेक सिंह जी से कल चर्चा-परिचर्चा करेगी।
आपका साथी
निर्भय सिंह
मोबाइल नम्बर 9⃣0⃣4⃣4⃣8⃣ 7⃣4⃣5⃣1⃣2⃣
- UPTET 72825 केस में 7 अप्रैल को सुप्रीमकोर्ट में कुछ नया नहीं होना
- ब्लॉग का सटीक आकलन : 72825 भर्ती क्या होगा और कब आ सकता है फैसला
- सभी टेट पास अथवा बिना टेट पास साथी इस पोस्ट को जरा गंभीरता से पढ़ ले तो शायद आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा
- अमित शाह को पत्र भेज 3 लाख टेट पास वालों की मांगी नियुक्ति , क्या लिखा है पत्र में : बीएड टीईटी संघर्ष मोर्चा
- केंद्र सरकार शिक्षामित्रों के पक्ष में , मेरी मांग सिर्फ इतनी है कि न्यू ऐड और 1 लाख अकेडमिक वाले शिक्षकों को भी राहत मिल जाए
- गृह और वित्त मंत्रालय सहित करीब 38 महत्वपूर्ण विभाग CM के पास , मुझे एक वर्ष चाहिए : सीएम आदित्यनाथ योगी
- योगी राज : बेसिक शिक्षा के 2.37 लाख पदों पर चल सकता है डंडा , सीएम योगी आदित्यनाथ की नजर टेढ़ी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات