Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब विद्यार्थी तैयार करेंगे गुरुजी का रिपोर्ट कार्ड: पूरी तरह गोपनीय होगी प्रक्रिया, 20 बिंदुओं पर लिया जाएगा मत

लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। फीडबैक फार्म सभी विभागों में भेज दिए गए हैं और विद्यार्थियों को बुलाकर इन्हें भरवाया जा रहा है। विद्यार्थियों को एक से पांच अंक के बीच अलग-अलग मानकों पर मूल्यांकन करना है।
फीडबैक फार्म पर विद्यार्थी का नाम नहीं होगा। यह पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा कि किस विद्यार्थी ने अपने क्लास के किस शिक्षक को कितने अंक दिए। फिलहाल फीडबैक फार्म विभागाध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों से गोपनीय ढंग से भरवाए जाएंगे। फीडबैक फार्म में कोर्स कंटेंट से लेकर टीचिंग-लर्निग प्रॉसेस और मूल्यांकन तक में 20 बिंदुओं पर विद्यार्थियों का मत लिया जा रहा है।

कोर्स कंटेंट में पांच बिंदुओं पर होगा मूल्यांकन : फीडबैक फार्म में विद्यार्थियों को एक अंक से लेकर पांच अंक के बीच रेटिंग करनी है। कोर्स कंटेंट में पांच बिंदुओं पर मूल्यांकन होगा। इसमें पूछा जाएगा कि क्या शिक्षक ने पूरा सिलेबस पढ़ाया, क्या शिक्षक ने सारे टॉपिक पर ढंग से चर्चा की, क्या टीचर को विषय का गहराई से ज्ञान है, क्लास में पढ़ाते समय टीचर का कम्युनिकेशन अच्छा रहता है या नहीं, अपने ज्ञान से टीचर ने विद्यार्थी को प्रेरित किया या नहीं।
टीचिंग-लर्निग की प्रक्रिया का दस बिंदुओं पर मूल्यांकन : क्लास में शिक्षक की टीचिंग-लर्निग का प्रक्रिया कितनी अच्छी है इसका विद्यार्थियों से दस बिन्दुओं से मूल्यांकन करवाया जा रहा है। इसमें क्या टीचर प्रतिदिन क्लास में आया या नहीं, क्या टीचर ने कोर्स को पढ़ाते समय विद्यार्थियों को क्लास में अच्छे ढंग से व्यस्त रखा या नहीं, क्या टीचर क्लास में पढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार होकर आया, क्या क्लास के बाहर टीचर ने एकेडमिक व नॉन एकेडमिक मामले में विद्यार्थी का गाइडेंस व काउंसिलिंग की या नहीं, क्या टीचर विद्यार्थी को क्लास में चर्चा के लिए प्रेरित किया, क्या मूल्यों के प्रति शिक्षक ने कभी असहमति जताई, क्या क्लास में पढ़ाई करवाने के लिए मार्डन टीचिंग एड जिसमें पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वेब रिसोर्स, गैजेट्स आदि का प्रयोग किया, क्या टीचर ने जो कोर्स मैटेरियल उपलब्ध करवाया वह वर्तमान समय में दुनिया में प्रासंगिक है, क्या क्लास में शिक्षक का व्यवहार दोस्ताना और सहायता देने वाला रहा। इन बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा।
पांच बिन्दुओं पर शिक्षकों द्वारा किए गए मूल्यांकन को परखेंगे विद्यार्थी : शिक्षक क्लास में पढ़ाने के साथ समय-समय पर किए जाने वाले असिस्मेंट के लिए कितना रेग्युलर है, क्या टीचर क्विज, सेमिनार, एसाइनमेंट और क्लासरूम प्रेजेंटेशन करवाता है, क्या टीचर विद्यार्थी के प्रति मूल्यांकन में निष्पक्ष रवैया अपनाता है, क्या शिक्षक द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र में पूरे कोर्स से सवाल पूछे गए।
फीडबैक सिस्टम विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए लागू किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी इसे जल्द से जल्द भरे और अपना मत दे। ताकि नए शैक्षिक सत्र से आपेक्षित सुधार किया जा सके। 1प्रो. एसपी सिंह, कुलपति, लविवि

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts