लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) में विद्यार्थियों के द्वारा शिक्षकों के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। फीडबैक फार्म सभी विभागों में भेज दिए गए हैं और विद्यार्थियों को बुलाकर इन्हें भरवाया जा रहा है। विद्यार्थियों को एक से पांच अंक के बीच अलग-अलग मानकों पर मूल्यांकन करना है।
कोर्स कंटेंट में पांच बिंदुओं पर होगा मूल्यांकन : फीडबैक फार्म में विद्यार्थियों को एक अंक से लेकर पांच अंक के बीच रेटिंग करनी है। कोर्स कंटेंट में पांच बिंदुओं पर मूल्यांकन होगा। इसमें पूछा जाएगा कि क्या शिक्षक ने पूरा सिलेबस पढ़ाया, क्या शिक्षक ने सारे टॉपिक पर ढंग से चर्चा की, क्या टीचर को विषय का गहराई से ज्ञान है, क्लास में पढ़ाते समय टीचर का कम्युनिकेशन अच्छा रहता है या नहीं, अपने ज्ञान से टीचर ने विद्यार्थी को प्रेरित किया या नहीं।
टीचिंग-लर्निग की प्रक्रिया का दस बिंदुओं पर मूल्यांकन : क्लास में शिक्षक की टीचिंग-लर्निग का प्रक्रिया कितनी अच्छी है इसका विद्यार्थियों से दस बिन्दुओं से मूल्यांकन करवाया जा रहा है। इसमें क्या टीचर प्रतिदिन क्लास में आया या नहीं, क्या टीचर ने कोर्स को पढ़ाते समय विद्यार्थियों को क्लास में अच्छे ढंग से व्यस्त रखा या नहीं, क्या टीचर क्लास में पढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार होकर आया, क्या क्लास के बाहर टीचर ने एकेडमिक व नॉन एकेडमिक मामले में विद्यार्थी का गाइडेंस व काउंसिलिंग की या नहीं, क्या टीचर विद्यार्थी को क्लास में चर्चा के लिए प्रेरित किया, क्या मूल्यों के प्रति शिक्षक ने कभी असहमति जताई, क्या क्लास में पढ़ाई करवाने के लिए मार्डन टीचिंग एड जिसमें पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वेब रिसोर्स, गैजेट्स आदि का प्रयोग किया, क्या टीचर ने जो कोर्स मैटेरियल उपलब्ध करवाया वह वर्तमान समय में दुनिया में प्रासंगिक है, क्या क्लास में शिक्षक का व्यवहार दोस्ताना और सहायता देने वाला रहा। इन बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा।
पांच बिन्दुओं पर शिक्षकों द्वारा किए गए मूल्यांकन को परखेंगे विद्यार्थी : शिक्षक क्लास में पढ़ाने के साथ समय-समय पर किए जाने वाले असिस्मेंट के लिए कितना रेग्युलर है, क्या टीचर क्विज, सेमिनार, एसाइनमेंट और क्लासरूम प्रेजेंटेशन करवाता है, क्या टीचर विद्यार्थी के प्रति मूल्यांकन में निष्पक्ष रवैया अपनाता है, क्या शिक्षक द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र में पूरे कोर्स से सवाल पूछे गए।
फीडबैक सिस्टम विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए लागू किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी इसे जल्द से जल्द भरे और अपना मत दे। ताकि नए शैक्षिक सत्र से आपेक्षित सुधार किया जा सके। 1प्रो. एसपी सिंह, कुलपति, लविवि
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- बीएड टीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का नाम सर्वप्रथम लिया सर्वप्रिय मुख्यमंत्री जी श्री आदित्यनाथ योगी जी ने : गणेश शंकर दीक्षित
- बेसिक शिक्षा के सभी पदों की भर्तियां रुकीं,अगले आदेश पर ही हो सकेंगी भर्तियां
- भाजपा नेता ने शिक्षामित्रों की समस्या जल्द निस्तारण करने का दिया दिलासा
- सभी शिक्षामित्र/समायोजित शिक्षकों से 'गाजी इमाम आला' की मार्मिक अपील
- 7th Pay Commission: सातवें वेतन आयोग के तहत 1 अप्रैल से मिलेगा मोदी का अलाउंस गिफ्ट?
- सुप्रीमकोर्ट में लंबित चल रही सुनवाई को लेकर शिक्षामित्रों ने किया चिंतन, कैसे की जाए पैरवी कि केस में मिले विजय मुद्दे पर की वार्तालाप
- केशव ने सुनी बीएड, बीटीसी बेरोजगारों की परेशानी, कहा जल्द होगा भर्ती सम्बन्धी समस्याओं का निदान
कोर्स कंटेंट में पांच बिंदुओं पर होगा मूल्यांकन : फीडबैक फार्म में विद्यार्थियों को एक अंक से लेकर पांच अंक के बीच रेटिंग करनी है। कोर्स कंटेंट में पांच बिंदुओं पर मूल्यांकन होगा। इसमें पूछा जाएगा कि क्या शिक्षक ने पूरा सिलेबस पढ़ाया, क्या शिक्षक ने सारे टॉपिक पर ढंग से चर्चा की, क्या टीचर को विषय का गहराई से ज्ञान है, क्लास में पढ़ाते समय टीचर का कम्युनिकेशन अच्छा रहता है या नहीं, अपने ज्ञान से टीचर ने विद्यार्थी को प्रेरित किया या नहीं।
टीचिंग-लर्निग की प्रक्रिया का दस बिंदुओं पर मूल्यांकन : क्लास में शिक्षक की टीचिंग-लर्निग का प्रक्रिया कितनी अच्छी है इसका विद्यार्थियों से दस बिन्दुओं से मूल्यांकन करवाया जा रहा है। इसमें क्या टीचर प्रतिदिन क्लास में आया या नहीं, क्या टीचर ने कोर्स को पढ़ाते समय विद्यार्थियों को क्लास में अच्छे ढंग से व्यस्त रखा या नहीं, क्या टीचर क्लास में पढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार होकर आया, क्या क्लास के बाहर टीचर ने एकेडमिक व नॉन एकेडमिक मामले में विद्यार्थी का गाइडेंस व काउंसिलिंग की या नहीं, क्या टीचर विद्यार्थी को क्लास में चर्चा के लिए प्रेरित किया, क्या मूल्यों के प्रति शिक्षक ने कभी असहमति जताई, क्या क्लास में पढ़ाई करवाने के लिए मार्डन टीचिंग एड जिसमें पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन, वेब रिसोर्स, गैजेट्स आदि का प्रयोग किया, क्या टीचर ने जो कोर्स मैटेरियल उपलब्ध करवाया वह वर्तमान समय में दुनिया में प्रासंगिक है, क्या क्लास में शिक्षक का व्यवहार दोस्ताना और सहायता देने वाला रहा। इन बिन्दुओं पर मूल्यांकन किया जाएगा।
पांच बिन्दुओं पर शिक्षकों द्वारा किए गए मूल्यांकन को परखेंगे विद्यार्थी : शिक्षक क्लास में पढ़ाने के साथ समय-समय पर किए जाने वाले असिस्मेंट के लिए कितना रेग्युलर है, क्या टीचर क्विज, सेमिनार, एसाइनमेंट और क्लासरूम प्रेजेंटेशन करवाता है, क्या टीचर विद्यार्थी के प्रति मूल्यांकन में निष्पक्ष रवैया अपनाता है, क्या शिक्षक द्वारा तैयार किए गए प्रश्नपत्र में पूरे कोर्स से सवाल पूछे गए।
फीडबैक सिस्टम विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए लागू किया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी इसे जल्द से जल्द भरे और अपना मत दे। ताकि नए शैक्षिक सत्र से आपेक्षित सुधार किया जा सके। 1प्रो. एसपी सिंह, कुलपति, लविवि
- UPTET: टीईटी पास बेरोजगारों को मिलेगा जल्द रोजगार
- BTC: बीटीसी में जल्द मिल सकता मौका: चयन मेरिट के आधार पर या नई व्यवस्था के तहत
- तो 72825 भर्ती में 60 फीसदी वालों का चयन अबतक क्यों नहीं : UPTET 2011
- समायोजित शिक्षकों को दिलाया सरकार के साथ होने का भरोसा, बेसिक शिक्षामंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार समायोजित शिक्षकों के साथ
- Himanshu Rana : अजय ठाकुर द्वारा डाले गए कंटेम्प्ट 82 / 2015 पर शासन द्वारा सफाई हेतु किये जा रहे निर्देश
- बीएसए दफ्तर पर बॉयोमीट्रिक मशीन से दर्ज होगी उपस्थिति
- अखिलेश सरकार में हुईं सभी भर्तियों की CBI जाँच
- बड़ी खबर : शिक्षक भर्ती से सम्बंधित सभी रिट/याचिकाओं की जानकारी तलब : मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات