अमरीष मनीष शुक्ला, इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक और बड़े बदलाव को हरी झंडी दे दी है। अब टीचर बनने के लिये शैक्षणिक अंकों की मेरिट का मापदंड खत्म कर दिया गया है।
लेकिन यह बदलाव जहां संघर्षरत टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा की मांग के अनुरूप वरदान है। वहीं शिक्षा माफियाओं को ये पच नहीं रहा है।
दरअसल सूबे में अभी तक एकेडेमिक मेरिट से मिलने वाली सहायक अध्यापक की कुर्सी, सवालों के घेरे में रहती थी। क्योंकि नकल माफिया व शिक्षा माफिया की मदद से फर्जी प्रमाण पत्र व नकल कर अधिक अंक हासिल करने वाले लोग, योग्य अभ्यर्थी पर भारी पड़ रहे थे।
परन्तु अभी राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के पद पर एकेडेमिक मेरिट के बजाए लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती की जायेगी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती मंशा के साथ शिक्षा निदेशालय द्वारा गत दिनों एकेडेमिक मेरिट पर सहायक अध्यापकों की भर्ती न करने को शासन द्वारा लिखा गया पत्र भी है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के साथ पहली प्रेजेंटेशन बैठक में ही यह स्थिति साफ हो गयी थी। जिसके बाद ही टीचर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा कराने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसे स्वीकृत भी कर लिया गया है। सरकार की ओर से 2016 में आई 9342 टीचर भर्ती पर भी इसी वजह से रोक है। अब नये नियम का शासनादेश जारी होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
*बदलाव के पीछे की बड़ी वजह*
इस बदलाव के पीछे की सबसे बड़ी वजह पिछली भर्ती है। जब एलटी ग्रेड में 6500 सीटों में से मात्र 2500 ने ही नौकरी ज्वॉइन की। यह इसलिये हुआ था, क्योंकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगा दिये। जिससे एकेडेमिक मेरिट में वह आसानी से आ गये और उनका चयन भी हो गया। लेकिन जब विभागीय प्रमाण पत्र सत्यापन शुरू हुआ तो हजारों फर्जी प्रमाण की कहानी सामने आयी। आलम यह रहा कि 4000 अभ्यर्थी चयन होने के बावजूद नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंचे। जबकि कई टीचर योगी सरकार आने के बाद प्रमाण पत्र की जांच में फंसे और नौकरी गंवानी पड़ी। इस नियम में जमकर हुई धांधली पर सरकार की खूब किरकिरी हुई। जिससे सबक लेते हुये योगी सरकार ने शुरूआती दिनों में ही बदलाव के संकेत दिये और भर्ती प्रकिया पर रोक लगा दी।
*साबित होगा बड़ा बदलाव*
अब नयी भर्ती प्रक्रिया को नया आयोग ही शुरू करेगा। जिसे अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के रूप में स्वीकृत किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर 2016 को राजकीय इंटर कॉलेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की एकेडेमिक मेरिट के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये थे। पांच लाख से अधिक आवेदन आये हैं। लेकिन शिक्षा निदेशालय ने मेरिट के बजाए लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती करने का प्रस्ताव नई सरकार के समक्ष दिया था। जिसे हरी झंडी दी गई है।
*कैसे होता था चयन*
उत्तर प्रदेश में राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की एकेडेमिक मेरिट के आधार पर जो भर्ती हो रही थी। उस पर सवाल उठना लाजिमी और बदलाव आवश्यक था।
दरअसल शैक्षिक योग्यता के अंकों के आधार पर सहायक अध्यापकों की एकेडेमिक मेरिट तैयार होती थी। यानी अभ्यर्थी के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं प्रशिक्षण के नंबरों को जोड़कर उसी के आधार पर मेरिट बनाई जाती है। फिर उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन होता है।
यह बात जग जाहिर है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का बोलबाला होता है। यानी बड़े पैमाने पर नकलची अच्छे नंबर हासिल कर लेते थे। इसके अलावा फर्जी प्रमाण पत्र भी बन जाते थे। जब मेरिट बनती तो इनके चमचमाते नंबर सबसे उपर आ जाते। जिससे योग्य तो बाहर हो जाते थे। लेकिन बड़ी संख्या में जुगाड़ वाले नौकरी पा रहे थे।
इसे लेकर टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा ने जमकर विरोध किया और लंबे समय से आंदोलनरत थे कि मेरिट के बजाए लिखित परीक्षा से भर्ती हो। नये सीएम योगी तक भी पारदर्शिता के लिये यह मांग पहुंचायी गयी। जिसे अब मान लिया गया है।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 172000 शिक्षामित्रों की ट्रेनिंग के अप्रूवल के लिए एनसीटी को भेजा गया पत्र
- अवशेष /बचे हुए शिक्षा मित्र बंन्धुओं इस लेटर को ध्यान से पढ़े: गाजी इमाम आला U.P.P.S.M.S./S.S.S.A.U.P
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ द्वारा दिए गए निर्णय में बदलाव सम्भव नहीं- सर्वोच्च न्यायालय
- सीएम योगी आदित्यनाथ का बेसिक शिक्षा को लेकर बड़ा बयान
- शिक्षकों की नियुक्तियों में मनमर्जी, बिना अनुमोदन के ही बदली अर्हता, चयन का एक मानक बदलने का सरकार ने दिया संदेश
लेकिन यह बदलाव जहां संघर्षरत टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा की मांग के अनुरूप वरदान है। वहीं शिक्षा माफियाओं को ये पच नहीं रहा है।
दरअसल सूबे में अभी तक एकेडेमिक मेरिट से मिलने वाली सहायक अध्यापक की कुर्सी, सवालों के घेरे में रहती थी। क्योंकि नकल माफिया व शिक्षा माफिया की मदद से फर्जी प्रमाण पत्र व नकल कर अधिक अंक हासिल करने वाले लोग, योग्य अभ्यर्थी पर भारी पड़ रहे थे।
परन्तु अभी राजकीय इंटर कॉलेजों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के पद पर एकेडेमिक मेरिट के बजाए लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती की जायेगी। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह योगी सरकार की पारदर्शी भर्ती मंशा के साथ शिक्षा निदेशालय द्वारा गत दिनों एकेडेमिक मेरिट पर सहायक अध्यापकों की भर्ती न करने को शासन द्वारा लिखा गया पत्र भी है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के साथ पहली प्रेजेंटेशन बैठक में ही यह स्थिति साफ हो गयी थी। जिसके बाद ही टीचर भर्ती के लिये लिखित परीक्षा कराने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। जिसे स्वीकृत भी कर लिया गया है। सरकार की ओर से 2016 में आई 9342 टीचर भर्ती पर भी इसी वजह से रोक है। अब नये नियम का शासनादेश जारी होते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
*बदलाव के पीछे की बड़ी वजह*
इस बदलाव के पीछे की सबसे बड़ी वजह पिछली भर्ती है। जब एलटी ग्रेड में 6500 सीटों में से मात्र 2500 ने ही नौकरी ज्वॉइन की। यह इसलिये हुआ था, क्योंकि बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने फर्जी प्रमाण पत्र लगा दिये। जिससे एकेडेमिक मेरिट में वह आसानी से आ गये और उनका चयन भी हो गया। लेकिन जब विभागीय प्रमाण पत्र सत्यापन शुरू हुआ तो हजारों फर्जी प्रमाण की कहानी सामने आयी। आलम यह रहा कि 4000 अभ्यर्थी चयन होने के बावजूद नियुक्ति पत्र लेने नहीं पहुंचे। जबकि कई टीचर योगी सरकार आने के बाद प्रमाण पत्र की जांच में फंसे और नौकरी गंवानी पड़ी। इस नियम में जमकर हुई धांधली पर सरकार की खूब किरकिरी हुई। जिससे सबक लेते हुये योगी सरकार ने शुरूआती दिनों में ही बदलाव के संकेत दिये और भर्ती प्रकिया पर रोक लगा दी।
*साबित होगा बड़ा बदलाव*
अब नयी भर्ती प्रक्रिया को नया आयोग ही शुरू करेगा। जिसे अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के रूप में स्वीकृत किया गया है। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक रमेश कुमार ने बताया कि 25 दिसंबर 2016 को राजकीय इंटर कॉलेजों में 9342 एलटी ग्रेड शिक्षकों की एकेडेमिक मेरिट के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये थे। पांच लाख से अधिक आवेदन आये हैं। लेकिन शिक्षा निदेशालय ने मेरिट के बजाए लिखित परीक्षा के आधार पर भर्ती करने का प्रस्ताव नई सरकार के समक्ष दिया था। जिसे हरी झंडी दी गई है।
*कैसे होता था चयन*
उत्तर प्रदेश में राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षकों की एकेडेमिक मेरिट के आधार पर जो भर्ती हो रही थी। उस पर सवाल उठना लाजिमी और बदलाव आवश्यक था।
दरअसल शैक्षिक योग्यता के अंकों के आधार पर सहायक अध्यापकों की एकेडेमिक मेरिट तैयार होती थी। यानी अभ्यर्थी के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं प्रशिक्षण के नंबरों को जोड़कर उसी के आधार पर मेरिट बनाई जाती है। फिर उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों का चयन होता है।
यह बात जग जाहिर है कि यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकल का बोलबाला होता है। यानी बड़े पैमाने पर नकलची अच्छे नंबर हासिल कर लेते थे। इसके अलावा फर्जी प्रमाण पत्र भी बन जाते थे। जब मेरिट बनती तो इनके चमचमाते नंबर सबसे उपर आ जाते। जिससे योग्य तो बाहर हो जाते थे। लेकिन बड़ी संख्या में जुगाड़ वाले नौकरी पा रहे थे।
इसे लेकर टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा ने जमकर विरोध किया और लंबे समय से आंदोलनरत थे कि मेरिट के बजाए लिखित परीक्षा से भर्ती हो। नये सीएम योगी तक भी पारदर्शिता के लिये यह मांग पहुंचायी गयी। जिसे अब मान लिया गया है।
- सहायक अध्यापक पदों पर शिक्षामित्रों की नियुक्ति को लेकर शुरू होने जा रही रणनीति
- UPTET Case : याचियों को भी समझ जाना चाहिए कि उनका समायोजन मुश्किल: SHALABH TIWARI FACEBOOK POST
- VIDEO : सप्रीम कोर्ट की कहानी, टी ई टी २०११ एवं 72625 के वक़ील की ज़ुबानी
- शिक्षामित्र मामले पर आगामी फैसले का संभावित सारांश : यस के पाठक
- सुप्रीम कोर्ट के अंतिम आदेश से होगा बड़ा उलटफेर : बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
- ये लेडी टीचर दिन में बच्चों को पढ़ाती थी और रात को करती थी ये गंदा काम
- 72825 केश मै पुराना एड बहाल नही होगा , भर्ती 72825 से ज्यादा पदो पे होगी
- योगी सरकार का बीटीसी पास युवाओं को तोहफ़ा, कहा पद नहीं तो नहीं तो कहाँ से करें भर्ती
- UP में नहीं होगी प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती, मध्यप्रदेश की तरह अब उत्तरप्रदेश में भी शिक्षकों की भर्ती टालने का तकरीब पर सरकार का काम शुरू
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments