लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में शिक्षामित्रों के प्रदर्शन पर शासन की सख्ती नजर आई। इसके चलते बड़े शहरों में आंदोलन दम तोड़ता दिखा लेकिन छोटे जिलों और ग्रामीण इलाकों में आंदोलन बखूबी जारी रहा। आज सड़कों पर जगह जगह पुलिस बल की मौजूदगी, पूछतांछ, सख्ती, वाहन चेकिंग दिखाई दी।
आंदोलन की धार कुंठित करता प्रशासन
आज पत्र मिलने के बाद से प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया. हालांकि यह बड़े शहरों तक सीमित रहा। इसके चलते गोरखपुर में शिक्षामित्रों ने उरुवा ब्लाक पर धरना दिया। गोरखपुर शहर में सख्ती के चलते आंदोलन दम तोड़ता दिखा। बस्ती में शिक्षामित्रों ने भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक दयाराम चौधरी का घेराव का उन्हें ज्ञापन सौंपा। कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। संतकबीर नगर जनपद और महराजगंज में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। देवरिया में रुद्रपुर में शिक्षामित्रों सड़क जाम कर विरोध जताया। कहीं से किसी तरह की तोड़फोड़ की सूचना नहीं हे। इलाहाबाद में शिक्षामित्रों ने ब्लाक संसाधन केंद्रों और नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट में भी शिक्षा मित्रों का प्रदर्शन जारी रहा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इनका समर्थन किया और आंदोलन में साथ देने की घोषणा की। कौशांबी में बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिक्षा मित्रों ने विरोध जताया।
अपर मुख्य सचिव का जिलाधिकारियों को पत्र
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने घटनाओं की वीडियोग्राफी के लिए भी कहा था। पत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अंश भी भेजे और कहा कि कार्य बहिष्कार, तालाबंदी और तोडफ़ोड़ किसी भी ढंग से उचित नहीं है। जिलाधिकारी अपने स्तर से शिक्षामित्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके उन्हें स्कूलों में जाने के लिए प्रेरित करें। सभी घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जाए और ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Himanshu Rana : समस्त बीएड/बीटीसी टेट उत्तीर्ण के साथ वादा निभाए अब योगी सरकार
- सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर भर्ती करे सरकार : 2011 के टीईटी उत्तीर्ण ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
- सरकार की घुड़की पर शिक्षामित्र सहमे, कानपुर में हंगामा
- रिक्त पदों पर हो टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की भर्ती
- पढ़ाई में व्यवधान डालने वाले शिक्षामित्रों पर होगी कार्रवाई
- गाजी इमाम आला : सुप्रीम कोर्ट से समायोजन निरस्त होने के बाद उत्पन्न समस्याओं से माँग पत्र देकर अवगत कराया गया
- भर्ती पूरी 72825 पर हो होगी और (90/105) क्रिटेरया से ही भरी जायँगी : SCERT
आंदोलन की धार कुंठित करता प्रशासन
आज पत्र मिलने के बाद से प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया. हालांकि यह बड़े शहरों तक सीमित रहा। इसके चलते गोरखपुर में शिक्षामित्रों ने उरुवा ब्लाक पर धरना दिया। गोरखपुर शहर में सख्ती के चलते आंदोलन दम तोड़ता दिखा। बस्ती में शिक्षामित्रों ने भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक दयाराम चौधरी का घेराव का उन्हें ज्ञापन सौंपा। कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। संतकबीर नगर जनपद और महराजगंज में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। देवरिया में रुद्रपुर में शिक्षामित्रों सड़क जाम कर विरोध जताया। कहीं से किसी तरह की तोड़फोड़ की सूचना नहीं हे। इलाहाबाद में शिक्षामित्रों ने ब्लाक संसाधन केंद्रों और नगर शिक्षाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट में भी शिक्षा मित्रों का प्रदर्शन जारी रहा। प्राथमिक शिक्षक संघ ने इनका समर्थन किया और आंदोलन में साथ देने की घोषणा की। कौशांबी में बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन कर शिक्षा मित्रों ने विरोध जताया।
अपर मुख्य सचिव का जिलाधिकारियों को पत्र
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने घटनाओं की वीडियोग्राफी के लिए भी कहा था। पत्र के साथ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अंश भी भेजे और कहा कि कार्य बहिष्कार, तालाबंदी और तोडफ़ोड़ किसी भी ढंग से उचित नहीं है। जिलाधिकारी अपने स्तर से शिक्षामित्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता करके उन्हें स्कूलों में जाने के लिए प्रेरित करें। सभी घटनाओं की वीडियोग्राफी कराई जाए और ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए जो पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं।
- 2012 के विज्ञापन पे पुनः भर्ती सुरु करने के लिए टेट पास साथियो से अपील
- जिस नये ऐड के हम 2012 से सँघर्ष कर रहे है वह मिशन जल्द ही पूरा होगा : वृजेन्द्र कश्यप
- शिक्षामित्रों पर नरम योगी सरकार, सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की करेगी समीक्षा
- शिक्षामित्र धूमिल कर रहे हैं शिक्षा विभाग की छवि
- शिक्षा मित्र नहीं पढ़ा रहे तो उन स्कूलों में B ED TET पास ने मुफ्त पढ़ाने का ज्ञापन दिया, शासन से अनुरोध किया
- शिक्षा की गुणवत्ता के आगे हार गई शिक्षामित्रों को राहत की सारी दलीलें
- शिक्षा मित्र व्यवस्था अब सिर्फ 2 साल या थोड़ा और (छोटी अवधि ) की.........देखें सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर
- चीन और पाकिस्तान से मदद मांग रहा ये शिक्षामित्र!
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات