TGT-PGT: टीजीटी-पीजीटी परिणामों व परीक्षाओं पर फिर लगी रोक

इलाहाबाद। एसएनबीराज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबादमें टीजीटी व पीजीटी सहित अन्य परीक्षाओं के रिजल्टों व आगामी परीक्षाओं पर सख्ती से रोक लगा दी है।
शासन ने चयन बोर्डके जिम्मेदार अधिकारियों से पूछा है कि किसने इतनी तेजी से रिजल्ट घोषित करने के लिए कहा है।जब रिजल्ट एवं परीक्षा कराने पर सख्ती से रोक लगा दी गयी थी तो वह क्यों और किसलिए घोषित किया जा रहा है। जब तक प्रदेश सरकार की ओर से कोईआदेश-निर्देश रिजल्ट घोषित करने या इण्टरव्यू की तिथि जारी करने के लिए नहीं कहा गया है तो ऐसा क्यों हो रहा है।इससे चयन बोर्ड में सन्नाटा पसर गया है। गुरुवार के बाद से कोईभी रिजल्टचयन बोर्ड की ओर से जारी नहीं किया गया है।जबकि चयन बोर्डमें टीजीटी, पीजीटी वर्ष-2011, 2013 व 2016 और प्रधानाचायरेके वर्ष-2011 व 2013 के करीब 20 हजार रिक्त पदों पर भर्तीप्रक्रिया तेजी से चल रही थी।प्रदेश में भाजपा सरकार का गठन गत 19 मार्चको हो गया था।उसके तीन-चार दिन बाद से प्रदेश के पूर्वमुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड इलाहाबाद, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग, अधीनस्थ शिक्षा सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग इलाहाबाद में चल रही भर्ती, इण्टरव्यू और लिखित परीक्षाओं पर अगले आदेश तक रोक दिया था।इसी बीच हाईकोर्टमें एक रिट दायर हुई जिसमें पूछा गया कि चयन बोर्ड ने किसके कहने पर भर्ती प्रक्रिया रोकी थी।इस पर चयन बोर्ड ने टीजीटी, पीजीटी वर्ष-2011 के कई विषयों रिजल्ट घोषित कर दिये।इस मामले की शासन में जानकारी होने पर वरिष्ठअधिकारी एवं शासन में बैठे लोग सन्न रह गये।माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि किसके आदेश पर टीजीटी व पीजीटी का रिजल्ट निकाला जा रहा है। इण्टरव्यू की तैयारी चल रही है और टीजीटी,पीजीटी वर्ष-2016 के परीक्षा की तैयारियां चल रही है।इसको सख्ती से तब तक रोका जाये जब तक शासन की ओर से लिखित कोई आदेश न पहुंच जाये।इस मामले में जब चयन बोर्डके अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता के मोबाइल फोन पर संपर्क किया गया तो स्विच आफ था।चयन बोर्ड, अधीनस्थ को एक करने की तैयारी : प्रदेश सरकार दो भर्ती बोडरे को भंग करके एक करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। पूर्वमुख्य सचिव राहुल भटनागर के कार्यकाल के दौरान ही चयन बोर्डऔर अधीनस्थ शिक्षा सेवा शिक्षा आयोग को भंग करके एक नया आयोग बनाने की बात हुईथी तो उन्होंने प्रदेश सरकार को इसके लिए एक प्रस्ताव भेज दिया था। अगर सब ठाक रहा तो 15 अगस्त तक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और अधीनस्थ शिक्षा सेवा आयोग भंग हो जायेगा। चयन बोर्ड के भंग किये जाने की जानकारी मिलने के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।चयन बोर्डमें बैठक कल : चयन बोर्ड में रिजल्ट सहित अन्य तैयारियों को लेकर बैठक सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से है।इसमें चयन बोर्ड के अध्यक्ष , प्रभारी सचिव सहित सभी सदस्य शामिल होंगे।चयन बोर्ड में सदस्यों के पांच पदरिक्त :उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्डमें अध्यक्ष सहित 11 सदस्य होते है।अध्यक्ष का कार्यकाल पांच वर्षया 62 वर्षकी उम्र तक होता है जबकि सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षया 62 वर्ष की उम्र तक होता है।चयन बोर्ड के 10 सदस्यों में से पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है।ऐसे में अब चयन बोर्ड में अध्यक्ष सहित छह सदस्य है।इससे अगले माह से शुरूहोने वाला टीजीटी, पीजीटी और प्रधानाचायरे के पदों के लिए होने वाला इण्टरव्यू प्रभावित होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines