Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षामित्रों के जंतर मंतर दिल्ली में चल धरने की अपडेट: दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की कलम से

*धरना अपडेट-*
*(जंतर मंतर दिल्ली) साथियों दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 25अगस्त को दिल्ली के जन्तर मंतर पर धरना शुरू हुआ !
धरने में आये हजारों शिक्षामित्र साथियों ने बहुत ही धैर्य व हिम्मत से धरनें में एक आदर्श शिक्षक की तरह शान्तिपूर्ण तरीके से प्रतिभाग किये !संघ उनका हृदय से आभार व्यक्त करता है!*
*धरनें मे हमारी दो बहनें भी बेहोस हो गयी थी जिसे मौके पर संघ की चिकित्सीय टीम वालेन्टियर ने प्रशासन के साथ तुरंत उन्हें अस्पताल पहुचायें वो बहने बेहोश होने के बाद होश में आने परअध्यादेश लाओ सम्मान बताओ की बातें बोल रही थी!अब वो पूरी तरह स्वस्थ है!*
*आज धरने में किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता आदरणीय राकेश टिकैत जी व राष्ट्रीय सचिव आदरणीय पवन जी में धरने में प्रतिभाग कर अपना पूरा समर्थन दिये व धरने को संबोधित किये!अलीगढ़ मंडल का धरना होने के कारण वही के स्नातक एमएलसी असीम जी भी घरने को नैतिक समर्थन व संबोधित किये!*
*धरने की प्रबलता को देखकर प्रशासन नें कई बार वार्ता  के लिए आमंत्रित किये लेकिन पदाधिकारियों में मना कर दियाेऔर एमएचआरडी के मुख्यसचिव व मंन्त्री से वार्ता की जिद पर अड़े रहें शाम को 3:00 बजे प्रशासन ने वार्ता के लिए एमएचआरडी में पॉच सदस्यीय टीम गयी! वार्ता में सचिव महोदय में अध्यादेश लाने के लिए आश्वासन दिये लेकिन संघ आश्वासन पर विश्वास ना करते हुए एमएचआरडी मिनिस्टर से वार्ता पर अड़े  रहें माननीय मंन्त्री जी से पुणे होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी!*
*साथियों यह धरना अनवरत चलता रहेगा आप सभी धरने में प्रतिभाग करें  यह लड़ाई किसी संघ की नही बल्कि आम शिक्षामित्र की है!*
आपका
*दक्ष यादव प्रदेश संरक्षक*
*अनिल यादव प्रदेश  अध्यक्ष*
*रश्मिकान्त व्दिवेदी प्रदेश  वरिष्ठ उपाध्यक्ष*
*धर्मेन्द्र कुमार प्रदेश महामंत्री*
*विद्यानिवास, बिकास कुमार, अरूण तोमर प्रदेश मंत्री*
*महेश संघर्षी प्रदेश उपाध्यक्ष*
*हृदयेश दुबे, जमशेद राणा प्रदेश सचिव*
*व हमारे समस्त मंडल, जनपद, ब्लाक स्तरीय पदाधिकारीगण*
*दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश*



sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts