*कल की वार्ता का सार-----------------------------------निम्न बिन्दुओ पर हुई वार्ता---
1-सामान कार्य सामान वेतन
2- आर टी ई एक्ट के पैर 4 में संशोधन
3- टेट की परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में 15% छूट
साथियो,
कल वार्ता के दौरान cm के समक्ष उरोक्त मांगे राखी गई , cm से रीना सिंह ने निम्न बाते कही।
Cm ने कहा कि हमने आप लोगो से कहा था की हम आपके लिये सकारात्मक विचार क्र रहे है तो भी आपलोगो ने हल्ला मचा दिया। रीना सिंह ने बताया की आप से वार्ता होने के बाद 15 दिन का समय सरकार ने माँगा था इस वीच सचिव साहब से 4 बार वार्ता हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला ,अंतिम बार सचिव साहब ने कहा की दस हजार लो नहीं तो मैं वैकल्पिकब्यवस्था कर लूगा और आप से दुबारा वार्ता नहीं कराई गई ,इस बात से सचिव साहब cm के सामने मुकर गये ,cm से गोरखपुर में किये गए वादे को भी याद दिलाई इस पर उन्होंने कहा की तब sc का फैसला नहीं आया था।हमारी सरकार आपकी पूरी मदत करेगी लेकिन हम sc से ऊपर नहीं जा सकते तब रीना ने कहा की 26 ऑक्टबर 2016 को sc का ही आर्डर है की सामान कार्य का सामान वेतन दिया जाय आप उसके अनुपालन में कर सकते है तब अवनीश जी ने आश्रम पद्धति का जी ओ दिखाया तब cm साहब ने कहा की इस पर बिचार किया जायगा जिसकी जानकारी 3 दिन बाद मिलेगी, पैरा 4 में संशोधन व् 15% छूट पर सचिव से कहा की क्या ऐसा हो सकता है तो उन्होंने कहा की ncte से अनुमति लेनी होगी तो उन्होंने पात्र लिखने की बात पर सहमति जताई ।और आश्वस्त किया की सरकार आप के लिये गंभीरता से बिचार कर रही है रीना सिंह ने कहा की यदि आप ncte के पैरा 4 में संशोधन करा देगे तो आपका वेटेज काम आ सकता है , नहीं तो हमारे 90% लोग बाहर हो जायगे , सचिव ने टेट की तैयारी के लिये कोचिंग की बात कही लेकिन पर्तिनिधियो ने कहा की 1 महीने की कोचिंग से तयारी नहीं हो सकती और न ही कोई ऐसा तंत्र है जो तयारी करा सकता है, बिभागीय टेट व् रिव्यू से साफ इंकार किया गया । कुल मिला कर संगठन का जोर सामान कार्य सामान वेतन, ncte के एक्ट4 में संशोधन हेतु प्रस्ताव व् 15% छूट पर जादा रहा जिस पर कम साहब ने आश्वस्त किया है अधिकारियो को कहा है की इन बिन्दुओ पर विचार करते हुये रिपोर्ट दे ।और संगठन को कहा है की सभी लोग एक मत होकर एक मांग पत्र दे।वार्ता मेंशाही जी, गाजी जी, दीक्षित जी, अवनीश जी सहित सभी लोगो ने क्रमशः अपने अपने ढंग से cm साहब को सुरु से अंत तक की बात रखते हुए पूरी जानकारी दी और की तरह से 1•70 को बचाया जाय उस पर अपनी बात को रखा गया।
साथियो कल से आपलोग स्कूल जाय चिंता न करे ।सब कुछ होगा लेकिन समय लगेगा ।इसलिये की कोर्ट का आर्डर ही ऐसा है की जो समझ के परे है, जिसके लिये संघर्ष बहुत है , जब पूरा घर ही उजड़ गया है तो बनाने में समय लगेगा। जो लोग सोसल मिडिया पर संघर्ष कर रहे है वे लोग अनाप सनाप की बात कर कर रहे उनसे कहना है की मैदान में आकर नर्तृत्व करो तब बकवास करो। शेष ईश्वर की दया
एकता को टूटने मत देना इसी में भलाई है। निराश न हो अभी आपकी बहन जिंदा है
रीना सिंह
जिलाध्यक्ष/ प्रा सचिव
आ समा शि वेळ एसो प्रतापगढ़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
1-सामान कार्य सामान वेतन
2- आर टी ई एक्ट के पैर 4 में संशोधन
3- टेट की परीक्षा में उत्तीर्ण अंक में 15% छूट
साथियो,
कल वार्ता के दौरान cm के समक्ष उरोक्त मांगे राखी गई , cm से रीना सिंह ने निम्न बाते कही।
Cm ने कहा कि हमने आप लोगो से कहा था की हम आपके लिये सकारात्मक विचार क्र रहे है तो भी आपलोगो ने हल्ला मचा दिया। रीना सिंह ने बताया की आप से वार्ता होने के बाद 15 दिन का समय सरकार ने माँगा था इस वीच सचिव साहब से 4 बार वार्ता हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला ,अंतिम बार सचिव साहब ने कहा की दस हजार लो नहीं तो मैं वैकल्पिकब्यवस्था कर लूगा और आप से दुबारा वार्ता नहीं कराई गई ,इस बात से सचिव साहब cm के सामने मुकर गये ,cm से गोरखपुर में किये गए वादे को भी याद दिलाई इस पर उन्होंने कहा की तब sc का फैसला नहीं आया था।हमारी सरकार आपकी पूरी मदत करेगी लेकिन हम sc से ऊपर नहीं जा सकते तब रीना ने कहा की 26 ऑक्टबर 2016 को sc का ही आर्डर है की सामान कार्य का सामान वेतन दिया जाय आप उसके अनुपालन में कर सकते है तब अवनीश जी ने आश्रम पद्धति का जी ओ दिखाया तब cm साहब ने कहा की इस पर बिचार किया जायगा जिसकी जानकारी 3 दिन बाद मिलेगी, पैरा 4 में संशोधन व् 15% छूट पर सचिव से कहा की क्या ऐसा हो सकता है तो उन्होंने कहा की ncte से अनुमति लेनी होगी तो उन्होंने पात्र लिखने की बात पर सहमति जताई ।और आश्वस्त किया की सरकार आप के लिये गंभीरता से बिचार कर रही है रीना सिंह ने कहा की यदि आप ncte के पैरा 4 में संशोधन करा देगे तो आपका वेटेज काम आ सकता है , नहीं तो हमारे 90% लोग बाहर हो जायगे , सचिव ने टेट की तैयारी के लिये कोचिंग की बात कही लेकिन पर्तिनिधियो ने कहा की 1 महीने की कोचिंग से तयारी नहीं हो सकती और न ही कोई ऐसा तंत्र है जो तयारी करा सकता है, बिभागीय टेट व् रिव्यू से साफ इंकार किया गया । कुल मिला कर संगठन का जोर सामान कार्य सामान वेतन, ncte के एक्ट4 में संशोधन हेतु प्रस्ताव व् 15% छूट पर जादा रहा जिस पर कम साहब ने आश्वस्त किया है अधिकारियो को कहा है की इन बिन्दुओ पर विचार करते हुये रिपोर्ट दे ।और संगठन को कहा है की सभी लोग एक मत होकर एक मांग पत्र दे।वार्ता मेंशाही जी, गाजी जी, दीक्षित जी, अवनीश जी सहित सभी लोगो ने क्रमशः अपने अपने ढंग से cm साहब को सुरु से अंत तक की बात रखते हुए पूरी जानकारी दी और की तरह से 1•70 को बचाया जाय उस पर अपनी बात को रखा गया।
साथियो कल से आपलोग स्कूल जाय चिंता न करे ।सब कुछ होगा लेकिन समय लगेगा ।इसलिये की कोर्ट का आर्डर ही ऐसा है की जो समझ के परे है, जिसके लिये संघर्ष बहुत है , जब पूरा घर ही उजड़ गया है तो बनाने में समय लगेगा। जो लोग सोसल मिडिया पर संघर्ष कर रहे है वे लोग अनाप सनाप की बात कर कर रहे उनसे कहना है की मैदान में आकर नर्तृत्व करो तब बकवास करो। शेष ईश्वर की दया
एकता को टूटने मत देना इसी में भलाई है। निराश न हो अभी आपकी बहन जिंदा है
रीना सिंह
जिलाध्यक्ष/ प्रा सचिव
आ समा शि वेळ एसो प्रतापगढ़
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات