Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पूरी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शिक्षामित्र को 10% का फायदा हो रहा है अगर भारांक 25 भी दिया जाए: अवधेश यादव

जहां तक मेरा मानना है कि पूरी प्रक्रिया में sm को 10% का फायदा हो रहा है अगर भारांक 25 भी दिया जाए तो। चूंकि 25 अंक की बात हुई है न कि परसेंटेज की। जब पूरी भर्ती परसेंटेज पर चल रही है 60%लिखित और 40% एकेडमिक अब इसमें अलग से तो 25 अंक जोडकर 125% नही बनसक्ते न।
कोई भी कैलकुलेशन 100%में से ही होती है।अब अगर sm के एवरेज 60% भी मान लो 10th से btc तक तो ये अंक बने 24 और भारांक जब 25 का जोड़ेंगे तो ये हो गए 49, अब 49 का 40% लगाओ तो ये बनता है 19.6% अब यदि BTC बाला कोई 10th से BTC तक 60% लाता है तो उसका बना 24 और 24 का 40% बना 9.6%, अब बात करते है कि SM के लिखित परीक्षा में 200 में 120 NO आते है तो उसका 60% लगाए तो ये बनता है 36 और BTC वाला 200 में 160 भी लाता है तो उसका 60% लगाये तो ये बनता है 48।इस तरह से एक SM की जिसकी एकेडमिक मेरिट 60%मानकर चले तो उसका कुल गुड़ाक बना 19.6+36=55.6 और BTC वाले का बनता है 60परसेंट एकेडमिक वाले का 9.6+48=57.6 यदि वो टेस्ट में 80%लाता है और SM टेस्ट में 60%लाता है तब। यदि कोई BTC वाला टेस्ट में sm से ज्यादा अच्छा परफॉर्म नही कर पाता है तब भी वो sm से कम नही पड़ेगा क्योकि तब उसके एकेडमिक में sm से कहीँ ज्यादा परसेंटेज होगी जो कि उसको सहारा दे रही होगी।
( ये मेरिट के मेरा आकलन है गलत भी हो सकता है कि इस तरह मेरिट न बने उसके लिए अग्रिम क्षमाप्रार्थी आपका भाई अवधेश यादव)

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts