Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राज्य कर्मचारियों को आज मिलेगा वेतन,वित्त सचिव मुकेश मित्तल द्वारा निर्देश किए गए जारी

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : राज्यकर्मियों को सितंबर का वेतन गुरुवार को ही मिल जाएगा। 29 सितंबर से दो अक्टूबर तक सार्वजनिक अवकाश के मद्देनजर राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों को वेतन से लेकर पेंशनरों को पेंशन तक का भुगतान 28 सितंबर को ही करने का आदेश किया है।

वित्त सचिव मुकेश मित्तल द्वारा बुधवार को सभी जिलाधिकारियों व मुख्य कोषाधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि 29-30 सितंबर को दशहरा, एक अक्टूबर को मुहर्रम व दो अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सितंबर माह के वेतन व पेंशन का नियत तारीख से पहले 28 सितंबर को ही भुगतान कर दिया जाए। ऐसे में सभी राज्यकर्मियों, सहायता प्राप्त शिक्षण व प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों तथा वर्कचार्ज कर्मचारियों को वेतन और सभी पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को अगले माह के बजाय गुरुवार को ही पेंशन मिल जाएगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts